पकरीबरावां.
धमौल थाना क्षेत्र के धमौल बाजार में बीते गणेश पूजा जुलूस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक धर्म विशेष को गाली दी गयी थी. इससे एक समुदाय के लोग आक्रोशित हो गये. इसी बीच दो समुदायों के कुछ युवकों के बीच कहासुनी हुई और हल्की मारपीट की घटना भी घट गयी. इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. मौके पर पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर, सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, कौआकोल थानाध्यक्ष दीपक कुमार, काशीचक प्रभारी थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय और वारिसलीगंज थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने इस मामले में तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है. धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.पB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post धमौल में गणेश पूजा जुलूस के वीडियो पर बवाल, चार हिरासत में appeared first on Prabhat Khabar.