अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय को अधिकारों की जानकारी दी गयी
किसानों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
कौआकोल.
प्रखंड के सोखोदेवरा जेपी आश्रम परिसर स्थित राजेंद्र भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नवादा के तहत विधिक जागरूकता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सदस्य सचिव शिल्पी सोनीराज, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धीरेंद्र कुमार पांडेय, प्रधान दंडाधिकारी देवव्रत कुमार, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष राम बच्चन सिंह और ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर शिल्पी सोनीराज ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय को उनके बुनियादी अधिकारों और न्याय सेवा से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी. उन्होंने टोल फ्री नंबर 15100 के उपयोग की भी सलाह दी, जो नि:शुल्क है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा ने कहा कि देश की आजादी में अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने लोगों को न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. सचिव धीरेंद्र कुमार पांडेय ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम निर्माण मंडल ने शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. कार्यक्रम के दौरान किसानों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर ग्राम निर्माण मंडल के डॉ भारत भूषण शर्मा, सुचिता तिर्की, धीरेंद्र कुमार मन्नू और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ जयवंत कुमार सिंह, रविकांत चौबे, डॉ. शशांक शेखर सिंह, रोशन कुमार, अनिल कुमार, सुमिताप रंजन, सलोनी कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है