Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में भयंकर बारिश का दौर जारी है. पंजाब, हरियाणा यूपी, हिमाचल प्रदेश, झारखंड समेत कई और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. हरियाणा के पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात में गरज के साथ भारी बारिश की आईएमडी ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा में भी भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने इन राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब में भी बारिश और बाढ़ से जन जीवन अस्त व्यस्त है.
पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के कारण स्कूल बंद
पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के कारण लोग हलकान हैं. भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को सात सितंबर तक बंद रखने की घोषणा कर दी है. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इसकी घोषणा की है. इससे पहले सरकार ने तीन सितंबर तक सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी थी. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सतलुज, ब्यास और रावी नदियों और मौसमी नालों में उफान के कारण पंजाब में भारी बाढ़ आ गई है. पंजाब में बारिश ने राज्य में बाढ़ की स्थिति और भी बदतर कर दी है. पूरा पंजाब वर्षा जनित घटनाओं से प्रभावित है जिनमें 30 लोगों की जान चली गई है और 3.50 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
हरियाणा में बारिश और बाढ़ का कहर
पंजाब के साथ-साथ हरियाणा में भी भारी बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है. मौसम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. बारिश के कारण यमुना का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जिला प्रशासन ने बारिश और बाढ़ के हालात को देखते हुए दो दिनों तक स्कूलों की छुट्टी कर दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में हरियाणा के पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है.
हिमाचल में स्कूल 7 सितंबर तक बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. मंडी जिले में भूस्खलन के बाद मलबे से चार और शव बरामद किए, जबकि कुल्लू जिले में दो मकान ढह जाने से एनडीआरएफ के एक जवान समेत दो लोगों की मौत की आशंका है. एक आदेश में कहा गया है कि खराब मौसम को देखते हुए राज्य में सभी सरकारी और निजी कॉलेज व स्कूल सात सितंबर तक बंद रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम सुंदरनगर क्षेत्र के बीबीएमबी कॉलोनी के पास भूस्खलन की चपेट में आए चार और लोगों के शव बरामद किए गए, जिससे मृतकों की संख्या सात हो गई.