EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्या डूब जाएगी दिल्ली? यमुना का रौद्र रूप देख कांप उठे लोग, देखें वीडियो


Delhi Flood Drone Video: राजधानी दिल्ली में यमुना नदी एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गई है, जिससे बाढ़ की आशंका गहराने लगी है. लगातार हो रही बारिश के चलते यमुना का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है. लोहा पुल से सामने आए एक ड्रोन वीडियो में यमुना की भयावह स्थिति साफ देखी जा सकती है, जिसमें नदी का उफान और चारों ओर फैला पानी चिंता बढ़ा रहा है.

यमुना का बढ़ता जलस्तर, खतरे की घंटी

जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार सुबह 7 बजे तक यमुना का जलस्तर 206.90 मीटर तक पहुंच सकता है. मंगलवार रात 9 बजे यमुना का जलस्तर 206.36 मीटर दर्ज किया गया था, जो खतरे के निशान से ऊपर है.

बैराज से छोड़े गए पानी से बिगड़े हालात

बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, यमुना में जलस्तर बढ़ने का मुख्य कारण वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया अतिरिक्त पानी है. मंगलवार रात 9 बजे तक हथिनीकुंड बैराज से 1,76,000 क्यूसेक और वजीराबाद बैराज से 93,260 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इन दोनों बैराजों से छोड़ा गया पानी अगले 48 से 50 घंटों में दिल्ली पहुंचता है, जिससे यमुना का स्तर और बढ़ने की संभावना है.

निचले इलाकों में खाली कराए जा रहे घर

जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली के निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया है. संभावित खतरे को भांपते हुए संबंधित विभाग अलर्ट पर हैं और राहत-बचाव कार्यों के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. कई इलाकों में यातायात भी रोक दिया गया है.