EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

2 सितंबर को होगी भारी बारिश, आया अगले 7 दिन का अलर्ट


Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 2 सितंबर को जम्मू के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. अगले 7 दिनों तक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र और तटीय कर्नाटक में भी भारी बारिश के आसार हैं. खासकर 4 से 6 सितंबर के बीच गुजरात के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश

IMD के अनुसार,अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा में अगले 4 दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है. विदर्भ में 2, 3 और 4 सितंबर को, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में 2 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, 2 सितंबर को ओडिशा में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. पूरे क्षेत्र में अगले 5 दिनों तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों में नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. असम और मेघालय में 2 से 6 सितंबर तक तथा अरुणाचल प्रदेश में 5 और 6 सितंबर को भारी बारिश के आसार हैं. साथ ही, अगले 5 दिनों तक इस पूरे क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है.

राजस्थान में मानसून अगले पांच छह दिन सक्रिय रहने की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि एक परिसंचरण तंत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने और अधिकांश भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में भी आगामी दो-तीन दिन मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : Heavy Rain School Closed: 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, इन राज्यों में बंद हुए स्कूल, IMD ने जारी की चेतावनी

पंजाब और हरियाणा में के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका

पंजाब में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने सोमवार को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है, जबकि मंगलवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को हरियाणा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और भारी बारिश का अनुमान जताया है.