EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हेलमेट पहन बकरे से भिड़ गया शख्स, वायरल हो रहा वीडियो, नहीं रोक पाएंगे हंसी


Viral Video: सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो हंसी के ठहाकों से भरा पड़ा है. वीडियो में इसमें एक शख्स हेलमेट पहनकर एक बकरी से सिर टकराने की कोशिश करता नजर आ रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. और दो दिनों में लाखों व्यूज बटोर चुका है. लोग इसे देखकर हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं. वीडियो वाकई में कमाल का है, जहां एक शख्स हेलमेट पहन कर बकरे से अपना सिर टकरा रहा है. बकरे ने भी शख्स को अपना दुश्मन समझकर उस पर लगातार हमला कर रहा है.

बकरे के साथ हेडबट की जंग

वीडियो की शुरुआत ही काफी मजेदार और हंसी ठिठोली से होती है. दिख रहा है कि एक युवक हेलमेट पहनकर बकरे के सामने खड़ा है. अपने दोनों हाथ को जमीन पर रखकर वो बकरे की स्टाइल में सिंग भिड़ाने लगता है. धीरे-धीरे शख्स बकरे पास क्रॉलिंग करता आ जाता है और दोनों के बीच हेडबट की जंग शुरू हो जाती है. बकरे के सीगों से उसे हेलमेट की वजह से चोट तो नहीं लगती. इंटरनेट पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कोई साफ विजेता बनता नहीं दिखता, लेकिन दर्शक हंसते-हंसते कमेंट्स की बाढ़ ला देते हैं.

वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. लाखों यूजर्स ने इसे देखा है और शेयर किया है. कुछ लोग इसे फिटनेस ट्रेनिंग का अनोखा तरीका बता रहे हैं, तो कुछ इसे एनिमल्स के साथ खेलने का तरीका करार दे रहे हैं. वीडियो मनोरंजन का बढ़िया जरिया साबित हो रहा है. एक आम इंसान और एक साधारण बकरे के बीच यह बैटल लोगों को अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ पल हंसने का मौका देता है. वीडियो को अब तक 23 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे 27 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है. वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

लोगों ने किए एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर वीडियो जितनी तेजी से वायरल हुआ है इतना ही ज्यादा इस पर लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘अच्छा फुटबॉल अभ्यास लग रहा है. हालांकि, मैं एक बड़े आकार के बकरे से मुकाबला नहीं करना चाहूंगा.’ वहीं एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा ‘कृपया हेलमेट न पहनें, बिना हेलमेट के लड़ाई करें.’ कई और यूजर्स ने भी कमेंट में लिखा है कि यह काम बिना हेलमेट के करना चाहिए था. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. हंसी-ठिठोली के अलावा यह वीडियो बता रहा है कि इंसान और जानवरों के बीच बॉन्ड कितना मजेदार हो सकता है.