EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शिकार पकड़ने के लिए इंसानों की तरह बैठ गया तेंदुआ, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो



Viral Video: जंगल की रहस्यमयी और रोमांचक दुनिया में कई चीजें ऐसी हो जाती है जिन्हें देखकर काफी अचरज होता है. जंगली जानवरों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होता रहता है. ऐसे ही एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ है. वीडियो में एक तेंदुआ दिखाई दे रहा है, जो शिकार करने के लिए इंसानों की तरह बैठकर इंतजार करता दिख रहा है. वीडियो में जो चीते का व्यवहार दिख रहा है वो यूजर्स को न सिर्फ हैरान कर रहा है, बल्कि यह तेंदुए की बुद्धिमत्ता और अनुकूलन क्षमता को भी दर्शा रहा है. तेंदुआ बिल्ली परिवार का एक शक्तिशाली और चतुर सदस्य है. यह अपनी तेज गति, मजबूत जबड़े और छिपकर हमला करने की कला के लिए प्रसिद्ध शिकारी है. यह जंगलों, घास के मैदानों, पहाड़ों और यहां तक कि मानव बस्तियों के आसपास रहकर अपना शिकार तलाश कर लेता है. इसकी चित्तीदार त्वचा इसे प्राकृतिक छलावा प्रदान करती है, जिससे यह अपने शिकार के करीब पहुंचकर उन्हें चौंका देता है.

इंसानों की तरह बैठकर शिकार का इंतजार करता नजर आया तेंदुआ

सोशल मीडिया पर तेंदुए का इंसानों की तरह दोनों पैरों के सहारे बैठने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह नजारा जंगल में देखने वालों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं. इस रणनीति के पीछे तेंदुए की बुद्धिमत्ता और पर्यावरण के प्रति उसकी अनुकूलन क्षमता दिखती है. इंसानों की तरह बैठने से तेंदुआ अपने आसपास के परिदृश्य को बेहतर ढंग से देख सकता है, उसे समझ सकता है. इसके अलावा उसे शिकार का सटीक स्थान और गतिविधियों का पता चलता है. इस व्यवहार का एक और फायदा यह है कि इससे हिरण, इम्पाला या खरगोश को तेंदुआ कम आक्रामक नजर आ सकता है. हालांकि कुछ यूजर्स ने वीडियो को लेकर सवाल भी उठाए हैं. इनका कहना है कि ये वास्तविक नहीं बल्कि एआई वीडियो है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इसे इंस्टाग्राम के आईडी पर latestkruger के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा रहा है. इसे अब तक 29 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. करीब 88 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘यह प्रभावशाली है कि वह अपना संतुलन बनाए रखने के लिए अपनी पूंछ का उपयोग कैसे करता है!’ एक और यूजर ने लिखा ‘पहली बार किसी जगुआर को ऐसा करते देखा है! हां, छोटी बिल्लियां हैं, लेकिन ये तो अलग ही लेवल पर हैं! जगुआर के जितने भी वीडियो मैंने देखे हैं, उनमें से सिर्फ शिकार करते और खाते हुए. बेहतरीन क्लिप!’ सोशल मीडिया पर कई और यूजर्स ने भी वीडियो को उम्दा करार दिया है. और तेंदुए के बैठने की स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं.

Also Read

Viral Video: ‘माइकल जैक्सन’ की तरह ब्रेक डांस करने लगा पेड़, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

Viral Video: हेलमेट पहन बकरे से भिड़ गया शख्स, वायरल हो रहा वीडियो, नहीं रोक पाएंगे हंसी