Viral Video: सोशल मीडिया का जादू तो देखिए, रातों-रात गुमनाम चेहरों को सितारा बना देता है. रानू मंडल से लेकर महाकुंभ की मोनालिसा तक, कईयों ने इस मंच पर अपनी चमक बिखेरी. अब इस चमचमाते आसमान में एक नया सितारा उभरा है. डांसिंग दादी. जी हां, ये दादी सोशल मीडिया की नई क्वीन बन चुकी हैं. उनके ठुमकों ने सबके होश उड़ा दिए हैं.