Viral Video: जंगल का शक्तिशाली और सबसे दिग्गज जानवर, जिसकी ताकत के आगे बाकी सभी जानवर फीके पड़ जाते हैं. हाथी चाहे अफ्रीकी हो या एशियाई… धरती पर सबसे बड़े स्थलीय प्राणियों में से एक है. इसके शरीर में कूट-कूटकर कुदरत ने ताकत भरी है. एक वयस्क हाथी का वजन 2,000 से 8,000 किलोग्राम तक हो सकता है. इसका ताकतवर शरीर और शारीरिक बनावट इसे जंगल का निर्विवाद सम्राट बनाती है. हाथी की सूंढ़ ताकतवर मांसपेशियां का एक समूह है. यह सूंढ़ इतनी नाजुक है कि एक छोटा सा फल उठा सकती है, और इतनी ताकतवर है कि एक पूरे पेड़ को उखाड़ सकती है. इसके अलावा, हाथी के मजबूत पैर, विशाल शरीर और तेज दांत इसे एक अजेय योद्धा बनाते हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हाथी की ताकत ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. जंगल के पेड़ को हाथी ने सूंड़ से धक्का देकर गिरा दिया. इससे पता चल रहा है हाथी आखिर कितना ताकतवर होता है. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘हाथी जंगल का सबसे ताकतवर प्राणी है.’ एक और यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि हाथी को जंगल का राजा क्यों नहीं घोषित कर दिया जाता है. इसके अलावा कई यूजर्स ने इमोजी और अन्य वीडियो अपलोड कर हाथी की ताकत को दिखाया है.
सूंढ़ की ताकत से उखाड़ दिया पूरा पेड़
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि जंगल में हाथी एक पेड़ की मोटी सी शाखा को अपनी सूंड़ से लपेटकर गिराने की कोशिश करता दिख रहा है. कुछ देर ताकत लगाने के बाद भरभरा कर पूरा पेड़ गिर गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो ने तहलका मचा दिया है. वीडियो में न सिर्फ हाथी की बेमिसाल दिखाई दे रही है, बल्कि उसकी सूंढ़ के लचीलापन और नियंत्रण को भी दर्शा रहा है. हाथी अपनी सूंड़ 250 से लेकर 350 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है. और इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि यह पेड़ के तने को आसानी से तोड़ सकती है. हाथी के पेड़ गिराने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है.
क्या खाता है हाथी
हाथी जंगल का शाकाहारी जानवर है. इसमें भोजन में मुख्य रूप से पेड़ों की पत्तियां, छाल और टहनियां शामिल होते हैं. कई बार, पेड़ की ऊंची टहनियों तक पहुंचने के लिए हाथी उसे नीचे भी गिरा देता है. वीडियो में हाथी ने जिस तरह पेड़ गिराया है वो यह साबित कर रहा है कि वह जंगल का सबसे शक्तिशाली प्राणी है. कुदरत ने उसके शरीर में अपार ताकत दी है.
Also Read
Heavy Rain Alert: 1,2,3,4,5,6 सितंबर तक भारी बारिश, 7 दिनों का अलर्ट, इन राज्यों में दिखेगा सबसे ज्यादा असर
Viral Video: ‘माइकल जैक्सन’ की तरह ब्रेक डांस करने लगा पेड़, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
Viral Video: हेलमेट पहन बकरे से भिड़ गया शख्स, वायरल हो रहा वीडियो, नहीं रोक पाएंगे हंसी