EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भाजपा के शीर्ष नेता मिलने का समय दें, तो उनसे भी मिलकर समर्थन मांगूंगा, रांची में बोले जस्टिस रेड्डी


Justice Reddy in Ranchi: विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी अपने चुनाव प्रचार अभियान पर निकल चुके हैं. उन्होंने सभी दलों के सांसदों से अपील की है कि वे पार्टी लाइन से हटकर योग्यता के आधार पर उनका (जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी) का समर्थन करें. जस्टिस रेड्डी ने कहा कि वह सभी सदस्यों से समर्थन मांगेंगे. सभी दलों के समर्थन मांगेंगे. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता उनको मिलने का समय देंगे, तो वे उनसे भी मिलने को तैयार हैं.

मैंने राज्यसभा और लोकसभा के सभी सदस्यों को योग्यता के आधार पर मेरी उम्मीदवारी पर विचार करने के लिए पत्र भेजे हैं. मैं सभी सदस्यों को पत्र लिख रहा हूं. अगर भाजपा के शीर्ष नेता अनुमति देते हैं, तो मैं उनसे मिलकर समर्थन मांगने को तैयार हूं.

जस्टिस बालकृष्ण सुदर्शन रेड्डी, पूर्व जज, सुप्रीम कोर्ट

बिहार में एसआईआर पर पूर्व जज ने उठाये सवाल

रेड्डी ने इस बात पर जोर दिया कि वह चाहते हैं कि यह चुनाव हाल के वर्षों में भारत में हुए सबसे शालीन और निष्पक्ष चुनावों में से एक हो. झारखंड की राजधानी रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर भी सवाल उठाये. उन्होंने तर्क दिया कि बहुमत होने से किसी को अपनी मनमर्जी करने का अधिकार नहीं मिल जाता.

लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों को चिट्ठी लिखी

जस्टिस रेड्डी ने कहा, ‘मैंने राज्यसभा और लोकसभा के सभी सदस्यों को योग्यता के आधार पर मेरी उम्मीदवारी पर विचार करने के लिए पत्र भेजे हैं. मैं सभी सदस्यों को पत्र लिख रहा हूं. अगर भाजपा के शीर्ष नेता अनुमति देते हैं, तो मैं उनसे मिलकर समर्थन मांगने को तैयार हूं.’

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जस्टिस रेड्डी ने केंद्र पर हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया

जस्टिस रेड्डी ने प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया गया और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचायी गयी.

9 सितंबर को होना है उपराष्ट्रपति का चुनाव

उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार बीएस रेड्डी के बीच मुकाबले के लिए मंच तैयार है. इस मुकाबले को ‘दक्षिण बनाम दक्षिण’ की लड़ाई कहा जा रहा है, क्योंकि दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं.

इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बीएस रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए किसने किया मजबूर?

राधाकृष्णन और रेड्डी दोनों दक्षिण भारत के हैं उम्मीदवार

राधाकृष्णन जहां भाजपा की तमिलनाडु इकाई के वरिष्ठ नेता हैं, वहीं तेलंगाना निवासी रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं. सीपी राधाकृष्णन लोकसभा के सदस्य रहे हैं. वह झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके हैं. उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाये जाने से पहले सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल थे.

इसे भी पढ़ें

बीएस रेड्डी का इमोशनल कार्ड, गुरुजी को दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को व्यक्तिगत गरिमा से जोड़ा

RIMS 2 विवाद: किसानों पर FIR से भड़के चंपाई सोरेन, बोले- आदिवासी विरोधी है सरकार

Karma Puja Mehndi Design: यहां देखिए एक से बढ़कर एक लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन कलेक्शन

Maiya Samman Yojana: करम पूजा से पहले आयेगी अगस्त माह की राशि, निर्देश जारी

Murder News: झारखंड में बेरहम पति ने की पत्नी की हत्या, शव को घर में ही दफनाया, ऐसे खुला राज