Saharanpur Love Jihad: सहारनपुर के रामपुर मनिहारान इलाके के मल्हीपुर क्षेत्र में एक हिंदू परिवार ने एसएसपी से मिलकर अपनी बेटी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है. परिवार का आरोप है कि युवक विशाल के नाम से उनकी मदद करने आया, लेकिन बाद में उसने अपनी बेटी से जबरन निकाह करने का दबाव डाला। पीड़ित परिवार ने SSP से सख्त कार्रवाई की अपील की है. SSP ने मामले की जांच और परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.