EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

छठ-दिवाली में घर जाने की टेंशन खत्म! 150 स्पेशल ट्रेनें शुरू, सबसे ज्यादा ट्रेनें कहां से?


Indian Railway Special Trains: त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है. 21 सितंबर से 30 नवंबर तक देशभर में 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इन ट्रेनों के जरिए कुल 2,024 फेरे लगाए जाएंगे, जिससे दीपावली, दुर्गा पूजा और छठ जैसे बड़े त्योहारों के दौरान घर लौट रहे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

सबसे ज्यादा ट्रेनें साउथ सेंट्रल रेलवे से

इस स्पेशल ट्रेन योजना के तहत सबसे ज्यादा 48 ट्रेनें साउथ सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत चलाई जाएंगी, जो 684 फेरे करेंगी. ये ट्रेनें मुख्य रूप से हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी, जिससे दक्षिण भारत में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

बिहार रूट को भी मिली अहमियत

बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो 588 फेरे लगाएंगी. ये ट्रेनें पटना, गया, दरभंगा, और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों से चलेंगी, जो पूर्वांचल और बिहार के प्रमुख केंद्र हैं.

किस रेलवे ज़ोन से कितनी ट्रेनें?

रेलवे ज़ोन ट्रेनें प्रमुख रूट
साउथ सेंट्रल रेलवे 48 हैदराबाद, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा
ईस्ट सेंट्रल रेलवे 14 पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर
ईस्टर्न रेलवे 24 कोलकाता, सियालदाह, हावड़ा
वेस्टर्न रेलवे 24 मुंबई, सूरत, वडोदरा
साउथर्न रेलवे 10 चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै

और भी ट्रेनें होंगी शामिल

रेलवे बोर्ड के अनुसार यह सूची केवल पहली किश्त है. आने वाले दिनों में अतिरिक्त ट्रेनों का ऐलान किया जाएगा, खासकर उन रूट्स पर जहां यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है, जैसे कि बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के लिए.

यह भी पढ़ें : Watch Video : बद्रीनाथ हाईवे अलकनंदा नदी में डूबा, डरावना वीडियो आया सामने

यह भी पढ़ें : Bullet Train : जापान में पीएम मोदी देखने पहुंचे बुलेट ट्रेन, मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलेगी यह ट्रेन

यह भी पढ़ें : अमेरिका-कनाडा नहीं, अब भारतीयों की नौकरी के लिए पहली पसंद बन रहा ये देश