Rain Warning Delhi: राष्ट्रीय राजधानी के मध्य, दक्षिण और दक्षिण पूर्वी हिस्सों में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अभी बारिश का दौर जारी रह सकता है. शुक्रवार को हुई बारिश से दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया. आम लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली के अलावा एनसीआर रीजन नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली थी.
अगले तीन दिन का अनुमान
स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि दिल्ली में आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधि में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. 30 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं रात के समय बारिश में इजाफा हो सकता है. जबकि, 31 अगस्त को सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है. बारिश का यह दौर सोमवार (1 सितंबर) और मंगलवार(2 सितंबर) तक भी जारी रह सकता है.
मौसमी सिस्टम के कारण हो रही इन राज्यों में बारिश
दिल्ली के पास एक मानसून ट्रफ बना हुआ है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक सतह पर यह रेखा बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर से होते हुए आगे पूर्व की ओर बढ़ रही है. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश पर बने लो प्रेशर का असर पश्चिम और मध्य एमपी में अभी भी दिख रहा है. वहीं पंजाब पर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी कमजोर पड़ चुका है. इन दोनों मौसम सिस्टम के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रह सकता हैा.
दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े 11 बजे के बीच सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने 56.2 मिमी बारिश दर्ज की जबकि लोधी रोड में 34.8 मिमी और आया नगर में 11.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में शुक्रवार को बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.