EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Watch Video : बद्रीनाथ हाईवे अलकनंदा नदी में डूबा, डरावना वीडियो आया सामने



Watch Video : श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच बद्रीनाथ हाईवे अलकनंदा नदी में डूब गया है, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर रोक दिया गया है. उन्हें आगे भेजने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है. हाईवे के अलकनंदा नदी में डूबने का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो बहुत ही डरावना है. आप भी देखें ये वीडियो.

पुलिस ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को चेतावनी दी

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण अलकनंदा, उसकी सहायक नदियों और मंदाकिनी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारीदेवी और रुद्रप्रयाग के बीच अलकनंदा नदी का पानी सड़क तक पहुंच गया है. रुद्रप्रयाग पुलिस के अनुसार, सिरोबगड़ से श्रीनगर गढ़वाल की ओर करीब 800 मीटर आगे गोवा ब्रिज तक नदी का पानी पहुंच चुका है. सुरक्षा के लिए इस इलाके में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को मुनादी कर सतर्क रहने की चेतावनी दी है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: देश के ये 6 राज्य बारिश और बाढ़ से बेहाल, जनजीवन अस्त-व्यस्त, फसलों और घरों को भारी नुकसान

इन नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा

लगातार हो रही बारिश से बालगंगा, धर्मगंगा और भिलंगना नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. नदियों के उफान पर होने से स्थानीय लोगों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है.

The post Watch Video : बद्रीनाथ हाईवे अलकनंदा नदी में डूबा, डरावना वीडियो आया सामने appeared first on Prabhat Khabar.