EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली ने छोड़ा गोवा को पीछे, बना देश का दूसरा सबसे अमीर राज्य! पहले नंबर पर कौन?


Richest States Of India: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर देश के सबसे अमीर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गई है. हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 4.93 लाख रुपये हो गई है, जिससे उसने गोवा को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. इस सूची में सिक्किम पहले स्थान पर कायम है.

दिल्ली की ऊंची आय के पीछे क्या है कारण?

दिल्ली की प्रति व्यक्ति आमदनी में लगातार हो रही बढ़ोतरी के पीछे दो मुख्य कारण हैं:

कम जनसंख्या अनुपात: दिल्ली की आबादी देश के हिसाब से केवल 1.6% है जिससे प्रति व्यक्ति आंकड़ों में बढ़त मिलती है.

सर्विस सेक्टर पर आधारित अर्थव्यवस्था: दिल्ली की 86.6% अर्थव्यवस्था सेवा क्षेत्र (Service Sector) पर आधारित है, जैसा कि विकसित देशों में देखा जाता है.

प्रति व्यक्ति आय में टॉप पर कौन?

रिपोर्ट के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रति व्यक्ति आय इस प्रकार है:

स्थान राज्य/केंद्र शासित प्रदेश प्रति व्यक्ति आय (रुपये में)
1 सिक्किम ₹5.9 लाख
2 दिल्ली ₹4.93 लाख
3 गोवा ₹4.9 लाख
4 चंडीगढ़ ₹4 लाख
5 तेलंगाना ₹3.6 लाख
6 कर्नाटक ₹3.3 लाख
7 हरियाणा ₹3.3 लाख
8 तमिलनाडु ₹3.2 लाख

यह भी पढ़ें.. ‘संघ आरक्षण का समर्थन करता रहा है और आगे भी करता रहेगा’, RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

दिल्ली की अर्थव्यवस्था क्यों है खास?

  • देश की जीडीपी में दिल्ली का योगदान 3.7% है, जो इसके जनसंख्या हिस्से से दोगुना से भी अधिक है.
  • देशभर से लोग रोजगार की तलाश में दिल्ली आते हैं, फिर भी इसकी जनसंख्या नियंत्रित है.
  • उच्च सेवा क्षेत्र और व्यवसायिक गतिविधियां इसे आर्थिक रूप से समृद्ध बनाए रखती हैं.

यह भी पढ़ें.. Viral Video: बादल बरसाता रहा कहर, लेकिन नहीं रुके आदमी के कदम, बारिश में गाय के बच्चे को पीठ पर उठाकर ले जाते दिखा मालिक

यह भी पढ़ें.. Watch Video : चमोली में बादल फटा, भयावह वीडियो आया सामने