Rain and Floods Affected States: भारत में बारिश का कहर जारी है. लगातार कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश और नदियों में उफान के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. पानी का स्तर देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है. उत्तर में हिमाचल प्रदेश से लेकर दक्षिण में केरल तक, बारिश के कारण नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे रिहायशी इलाकों एवं कृषि क्षेत्रों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है.
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के कारण भारी नुकसान
हिमाचल प्रदेश में रावी नदी में अचानक आई बाढ़ की वजह से कांगड़ा जिले के सुदूर बड़ा बंगाल गांव में कई सरकारी इमारतें बह गईं. बाढ़ के कारण “बड़ा बंगाल” गांव में स्कूल, पंचायत भवन और नागरिक आपूर्ति भंडार बह गए, बैजनाथ के एसडीएम संकल्प गौतम ने जानकारी दी. आगे उन्होंने बताया कि गांव का रास्ता टूट गया है, जिससे गांव बाकी इलाकों से कट गया है. चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य के 12 में से 11 जिलों में कुल 536 सड़कें बंद हैं. बंद सड़कों में से 217 मंडी जबकि 167 कुल्लू जिले में हैं.
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का खतरा कम
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का खतरा कम हुआ है. राज्य में मौसम में सुधार देखने को मिल रहा है. झेलम नदी का जलस्तर कम होने लगा है. कई इलाकों में पानी उतर रहा है, लेकिन प्रशासन अभी भी अलर्ट पर है. हालांकि अधिकारियों ने बताया है कि श्रीनगर में नदी का जलस्तर अब भी खतरे के स्तर से ऊपर है, लेकिन जलस्तर कम होना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बाढ़ प्रबंधन की समीक्षा का ऐलान किया है.
पंजाब में बाढ़ के कारण हालात बिगड़ गए
पंजाब में अमृतसर और आसपास के जिलों में कई गांव जलमग्न हैं. सेना और एनडीआरएफ की मदद से लोगों को बचाकर राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है. क्षेत्र में फंसे लोगों को बचाने के लिए नौकाओं और अन्य वाहनों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए लोगों को राहत सामग्री और भोजन दिया गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंत्रियों और विधायकों का एक महीने का वेतन बाढ़ राहत कोष में देने का ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश और राजस्थान भी प्रभावित
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. इससे घाटों पर होने वाली आरती और अंतिम संस्कार जैसी गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. वहीं, राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. डूंगरपुर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जबकि बूंदी जिले के कई गांवों में पानी भरने से घर और दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं.
महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में भी संकट
महाराष्ट्र के नांदेड़ और लातूर जिलों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई पुल और सड़कें डूब गई हैं. अब तक 2200 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. केरल में एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वायनाड में भूस्खलन से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है.
ये भी पढ़ें: Mohan Bhagwat: हिंदू दर्शन यह नहीं कहता कि इस्लाम नहीं रहेगा, बोले- RSS चीफ मोहन भागवत