EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मुंबई में गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन रचा गया इतिहास, गणपति की करीब 30,000 मूर्तियों का किया गया विसर्जन



Ganesh Chaturthi: मुंबई में 28 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन लगभग 30 हजार भगवान गणपति की डेढ़ दिन की मूर्तियों का विसर्जन किया गया. इनमें से 29,614 घरेलू प्रतिमाएं थीं और 337 प्रतिमाएं सार्वजनिक पंडालों से आई थीं. गणेश चतुर्थी का यह त्योहार 10 दिनों तक चलता है. श्रद्धालु इस दौरान डेढ़ दिन, पांच दिन और सात दिन के बाद भगवान गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन करते हैं.