EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आत्म हत्या पर उतारू सांप! खुद को ही करने लगा खत्म, वीडियो देख सिहर जाएगा कलेजा


Viral Video: इंसान आत्महत्या कर लेते हैं, लेकिन क्या कभी सुना है किसी जानवर ने आत्महत्या की हो. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक सांप अपनी पूंछ को ही मुंह में लेकर खुद को खाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. क्या यह सांप खुद को खत्म करने की कोशिश कर रहा था? यह दृश्य देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लाखों व्यूज मिल चुके हैं. सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सचमुच सांप का एक आत्मघाती कदम है, या कुछ और? इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है.

खुद को ही खाने लगा सांप

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक काले रंग का जहरीला सांप गोल मंडलाकार आकृति में है. उसका पूंछ उसके मुंह में समाया हुआ है. देखने से लग रहा है कि वह खुद को ही निगलने लग रहा है. 39 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि अपने को ही निकलने की कोशिश में था. हालांकि इस बीच एक शख्स के हस्तक्षेप के बाद सांप अपने शरीर के निचले हिस्से को अपने मुंह से निकालने में कामयाब हो जाता है. सांप करीब पांच फीट लंबा नजर आने लगता है. वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. तेजी से वीडियो वायरल हुआ है.

क्यों खुद को खाने लगता है सांप

विशेषज्ञों का कहना है कि सांप का खुद को खाने की कोशिश करना कोई पागलपन या अलौकिक घटना नहीं है. यह एक साधारण प्रक्रिया है, जब ऐसा व्यवहार करने लगते हैं. दरअसल, जब सांप तनाव, ज्यादा गर्मी या फिर उनमें न्यूरोलॉजिकल समस्याएं आती है तो सांप खुद के अंग को ही शिकार समझ लेते हैं. ऐसे में वो खुद को ही खाने लगते हैं. भ्रम की स्थिति में वो अपनी पूंछ को ही शिकार समझ कर खाने लगे हैं.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर सांप को खाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक 9 लाख के करीब लोगों ने देख लिया है. वीडियो को 8 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर सवाल करते हुए लिखा ‘क्यों सांप ऐसा करते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा ‘मुझे नहीं पता कि क्या सांप वाकई खुद को खाने लगते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा ‘सांप ने अपने को करीब आधा खा लिया था.’