Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सनसनी मचा रहा है. वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का है. यहां लोगों के घरों में जंगली जानवरों की मौजूदगी आम बात मानी जाती है. शहर के थोड़ा हटकर इलाकों की नदियां, झीलें और दलदली इलाके में मगरमच्छ (एलिवेटर) काफी संख्या में मौजूद हैं. मानव बस्तियों के पास होने के कारण अक्सर ये इंसानी घरों में दस्तक दे देते हैं. एक ऐसा ही वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें दो बड़े मगरमच्छ एक घर के दरवाजे पर खड़ा होकर अंदर झांकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. एक घर के बाहर बड़े-बड़े दो मगरमच्छों को देखकर आसपास ने लोग काफी चौंक गए. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. दो खतरनाक मेहमानों के आगमन ने लोगों की चिंता बढ़ा दी. वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया है. अब तक इसे लाखों लोगों ने देखा है. कई लोगों ने लाइक और शेयर भी किया है.
Only in Florida 😂😂 pic.twitter.com/lJQy15t1b7
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 27, 2025
सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो भयानक मगरमच्छ
घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि घर के बाहर वाले कमरे में दो मगरमच्छ घूम रहे है. दोनों घर के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो देखकर घर के अंदर मौजूद लोगों की घिग्घी बंध गई. मगरमच्छ की आहट हुई तो घर के लोगों ने डोरबेल कैमरे से देखने की कोशिश करी को कौन आया है. लेकिन, जब कैमरा की फुटेज चेक की गई तो आंखें फटी की फटी रह गईं. वीडियो में एक 7 से 8 फुट लंबा मगरमच्छ घर के फ्रंट डोर पर खड़ा था, पास ही दूसरा मगरमच्छ भी था. उनमें से एक अपने अगले पैरों पर खड़े होकर दरवाजे को धक्का मार रहा था, मानो अंदर घुसने की कोशिश कर रहा हो. मगरमच्छ का मुंह खुला हुआ था और वह शीशे की ओर झांक रहा था, जैसे कोई मेहमान दरवाजा खटखटाकर अंदर आने का इंतजार कर रहा हो.
वायरल हो रहा वीडियो
इंटरनेट पर मगरमच्छ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज आए हैं. कई लोगों के मन में इस बात की चिंता है कि अगर किसी ने दरवाजा खोल दिया होता तो क्या होता. सुबह या शाम के समय मगरमच्छ भोजन की तलाश में अपने इलाके से निकलकर मानव बस्तियों का रुख कर लेते हैं. वीडियो काफी डरावना है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. इसपर हजारों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर्स ने लिखा ‘एलिगेटर की दरवाजे पर दस्तक’. एक और यूजर ने अचरज भरे शब्दों में लिखा ‘फ्लोरिडा में यह क्या हो रहा है.’
Also Read: Viral Video: कछुए को आम तोड़ता देख नहीं रोक पाएंगे हंसी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: 4 शेरों ने घेरा, चारों से भिड़ गया अकेला मगरमच्छ, वायरल हो रहा वीडियो