Building Collapsed In Palghar: महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक चार मंजिला इमारत ‘रमाबाई अपार्टमेंट’ का हिस्सा ढह गया. हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक मां-बेटी की जोड़ी भी शामिल है। 9 लोग घायल हैं और 2 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें तेज
इमारत के मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. शुरुआत में संकरी गलियों के कारण बचाव दलों को हाथों से मलबा हटाना पड़ा, लेकिन अब जेसीबी और अन्य भारी मशीनों की मदद से काम तेजी से किया जा रहा है. NDRF की दो टीमें मौके पर मौजूद हैं और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.
खतरनाक और गैरकानूनी थी इमारत
रमाबाई अपार्टमेंट का निर्माण वर्ष 2012 में हुआ था और वसई-विरार नगर निगम ने इसे पहले ही ‘बेहद खतरनाक’ घोषित कर रखा था. इसके बावजूद इमारत में लोग रह रहे थे। नगर निगम की शिकायत पर पुलिस ने इमारत के बिल्डर को हिरासत में ले लिया है. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि इमारत बिना वैध अनुमति के बनाई गई थी.
आसपास के इलाके खाली कराए गए
हादसे के बाद आसपास की चॉलों को खाली करा दिया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग पूरे घटनास्थल की निगरानी कर रहे हैं.
क्या कहा प्रशासन ने?
पालघर की कलेक्टर इंदु रानी जाखड़ ने बताया कि मलबे के नीचे अभी और लोगों के दबे होने की संभावना है. वसई-विरार नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर गिल्सन गोंसाल्वेस ने बताया कि इलाके की तंगी के चलते शुरुआती घंटों में राहत कार्य मुश्किल था, लेकिन अब भारी मशीनों से रेस्क्यू तेज कर दिया गया है.