EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जम्मू-कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक बारिश का तांडव, कुछ राज्यों में स्कूल बंद


Heavy Rain : बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के कारण लगातार हो रही बारिश से ओडिशा में जनजीवन प्रभावित हो गया है. दक्षिण भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून के चलते कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जबकि तेलंगाना के निचले इलाकों में पानी भर गया. दिल्ली में अगस्त अब तक का सबसे अधिक बारिश वाला महीना रहा है, जहां सामान्य से 60% ज्यादा बारिश दर्ज की गई. यमुना नदी का जलस्तर बुधवार रात 8 बजे पुराने रेलवे पुल के पास 205.35 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से ऊपर है.

हिमाचल प्रदेश में श्रद्धालु कई जगहों पर फंसे

हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा पर निकले हजारों श्रद्धालु, बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण प्रदेश के चंबा में कई जगहों पर फंसे हुए हैं. खराब मौसम के कारण यह यात्रा सोमवार को स्थगित कर दी गयी थी. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने अब तक 3,269 तीर्थयात्रियों को बचाया है. मंगलवार को भारी बारिश, भूस्खलन, अचानक बाढ़ और बादल फटने से राज्य के कई हिस्सों में तबाही मची. ब्यास नदी के उफान पर होने से मनाली में भारी तबाही मची, जबकि चंबा जिले और मनाली के ज़्यादातर हिस्सों में मोबाइल संपर्क टूट गया. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के 12 में से 10 ज़िलों में कुल 584 सड़कें बंद हैं और चंबा तथा लाहौल-स्पीति ज़िलों से रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है.

जम्मू-कश्मीर में अचानक आई बाढ़

जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग और श्रीनगर में झेलम नदी बाढ़ की चेतावनी के निशान को पार कर गई और कई रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों में पानी घुस गया. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में जलाशयों के उफान पर आने और अचानक आई बाढ़ के कारण कई प्रमुख पुलों, आवासीय भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि निचले बाढ़ग्रस्त इलाकों से 10,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है. अखनूर सेक्टर में उफनती नदी के तेज बहाव में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान बह गया. बाद में उसका शव बरामद कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Mausam : 28 अगस्त को इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया 7 दिन के लिए अलर्ट

इस बीच शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने घोषणा की कि जम्मू कश्मीर में शैक्षणिक संस्थान बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए गुरुवार को बंद रहेंगे. उत्तर रेलवे ने बारिश से हुई तबाही के मद्देनजर बुधवार को जम्मू और कटरा स्टेशनों से आने-जाने वाली 58 ट्रेन को रद्द कर दिया जबकि 64 ट्रेन को विभिन्न स्टेशनों पर बीच में ही रोक दिया गया. एक दिन के निलंबन के बाद रेल यातायात बुधवार सुबह कुछ समय के लिए बहाल हुआ और जम्मू से छह ट्रेन रवाना हुईं. वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग में भूस्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. मृतकों में से अब तक 24 की पहचान हो चुकी है. इनमें से 14 महिलाएं हैं. वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा दूसरे दिन भी स्थगित रही.

पंजाब में स्कूलों को किया गया बंद

पंजाब कई दिनों की भारी बारिश के बाद भीषण बाढ़ की चपेट में है. राज्य में एनडीआरएफ, सेना और अन्य एजेंसियों ने अपने बचाव अभियान तेज कर दिए हैं. वायुसेना ने पठानकोट ज़िले में माधोपुर बैराज के गेट खोलने के लिए तैनात 60 सिंचाई अधिकारियों को हवाई मार्ग से सुरक्षित निकाल लिया है, जबकि एक अधिकारी लापता है. राज्य सरकार ने 27 अगस्त से 30 अगस्त तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीम ने बुधवार को गुरदासपुर जिले के दबुरी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में फंसे 381 छात्रों और 70 शिक्षकों के लिए बचाव अभियान चलाया. ये छात्र स्कूल परिसर और आसपास के इलाकों में बाढ़ के कारण फंसे हुए थे. बाढ़ प्रभावित पठानकोट में स्थिति गंभीर बनी हुई है क्योंकि रावी, उझ और जलालियां नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं.

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने और बस्तर क्षेत्र के चार जिलों के विशाल क्षेत्र जलमग्न हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई. 2,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए, जहां पिछले दो दिनों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं.