CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार महाकुंभ में ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश में काम करने वाले हर व्यक्ति को रोजगार और नौकरी की गारंटी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही एक नया कॉरपोरेशन बनाएगी, जो यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक कामगार को न्यूनतम वेतन मिले और वेतन में किसी प्रकार की कटौती न हो.
हर हाथ को काम देने का संकल्प
सीएम योगी ने कहा कि अगर हर हाथ को उसकी योग्यता के अनुसार काम उपलब्ध कराया जाए, तो यह प्रदेश की प्रगति के लिए सबसे बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि यहां दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी रहती है. पहले जो युवा रोजगार की तलाश में बाहर पलायन करने को मजबूर होते थे. आज वही प्रदेश में रहकर रोजगार सृजक बन रहे हैं.
90 लाख एमएसएमई इकाइयों को मिली पहचान
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना से प्रदेश की 90 लाख एमएसएमई इकाइयों को नई पहचान मिली है और करोड़ों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं.
युवा उद्यमी योजना से मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण
सीएम योगी ने कहा कि सरकार की युवा उद्यमी योजना के तहत युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ सकें और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार कर सकें.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की तरक्की में युवाओं की ऊर्जा सबसे बड़ी ताकत है और रोजगार महाकुंभ जैसे आयोजन युवाओं को न केवल अवसर प्रदान करेंगे, बल्कि उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए भी तैयार करेंगे.