Maharashtra News: महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई इलाके में इमारत का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग इस घटना में घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और बचावकर्मियों की टीम ने कार्रवाई करते हुए घायलों को मुंबई के बाहरी इलाके विरार और नालासोपारा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया.
घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि ‘वसई के नारंगी रोड पर स्थित चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्री करीब 12 बजकर 5 मिनट पर पास की एक चॉल पर गिर गया. वसई-विरार नगर निगम (वीवीएमसी) के अधिकारी ने बुधवार की सुबह घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के बाद से अब तक बचावकर्मियों ने मलबे से अब तक 11 लोगों को निकाला है. इनमें से कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान 24 वर्षीय आरोही ओंकार जोविल और एक वर्षीय उत्कर्षा जोविल के रूप में हुई है.
अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा पास की चॉल पर गिरा
जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीमों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया. पालघर के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया है कि रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा पास की चॉल पर गिर गया है. मलबे में कई निवासी फंस गए हैं. आधुनिक उपकरणों की मदद से तलाश अभियान चलाया जा रहा है.
तलाश अभियान जारी
कदम ने आगे कहा कि, ‘‘अभी हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि मलबे में कोई भी फंसा न रहे. आधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित बचाव कर्मियों की मदद से तलाश अभियान लगातार चलाया जा रहा है.’’ लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने और वहां जारी बचाव कार्य के प्रयासों को सुगम बनाने के लिए घटनास्थल के चारों ओर अस्थायी बैरिकेट लगाया गया है. इमारतों से निवासियों को अस्थायी रूप से बाहर निकाला गया.
इमारतों से निवासियों को अस्थायी रूप से बाहर निकाला गया
उन्होंने कहा, इमारत के ढहने का कारण पता लगाने और आस-पास की इमारतों की संरचनात्मक स्थिरता का आकलन करने के लिए हम लगातार नगरपालिका के अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी के लिए घटना स्थल के आसपास की इमारतों से निवासियों को अस्थायी रूप से बाहर निकाला गया है.
यह भी पढ़े: Australia Expels Iran Ambassador: ऑस्ट्रेलिया ने ईरानी राजदूत को देश से निकाला, जानें क्या है पूरा मामला?