Tariff: अमेरिका द्वारा भारत पर लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ आज (बुधवार) से प्रभावी हो जाएगा. इस कदम का सीधा असर भारत के परिधान, टेक्सटाइल, रत्न-आभूषण, झींगा, कालीन और फर्नीचर जैसे श्रम आधारित और कम मुनाफे वाले उद्योगों पर पड़ सकता है. ट्रेड थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के मुताबिक, 2025-26 में भारत का अमेरिका को निर्यात लगभग 43% घटकर 87 अरब डॉलर से घटकर 49.6 अरब डॉलर पर आ सकता है. अनुमान है कि कुल निर्यात मूल्य का करीब दो-तिहाई हिस्सा अब 50% ड्यूटी के दायरे में आएगा.
अमेरिकी प्रशासन द्वारा इसे पहले जुलाई 2025 में 25 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया था. इसके बाद अब दूसरी बार 27 अगस्त 2025 लगाया जा रहा है. अमेरिका का कहना है कि भारत रूस से लगातार तेल की खरीद कर रहा है जिस कारण से यह नया टैरिफ लगाया गया है.
नए टैरिफ के लागू होने के बाद कौन-कौन से सेक्टर प्रभावित होंगे?
वस्त्र उद्योग – भारत द्वारा निर्यात किए गए कपड़ों पर पहले 9 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाता था. जो कि अब बढ़कर 59 प्रतिशत हो जाएगा. जिनमें से रेडीमेड कपड़ों पर 13.9 प्रतिशत टैरिफ लगता था, लेकिन जुलाई में लगाए गए टैरिफ और इस नए टैरिफ के लगने के बाद अब इन पर 63.9 प्रतिशत हो गया.
फर्नीचर और मैट्रेस – 50 प्रतिशत शुल्क लगने से पहले इन पर 2.3 प्रतिशत टैरिफ लगता था, लेकिन अब इन पर कुल 52.3 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. बता दें कि इन सेक्टर में 48 लाख लोग काम करते हैं.
स्टील, एल्युमिनियम और कॉपर – स्टील, एल्युमिनियम और कॉपर पर पहले 1.7 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाता था, जो कि अब बढ़कर 51.7 प्रतिशत टैरिफ हो जाएगा. इस सेक्टर में अब 55 लाख से अधिक लोग काम करते हैं. नए टैरिफ के लागू होने के बाद इन उद्योगों से जुड़े व्यापारियों और कामगारों पर असर पड़ सकता है.
झींगा – भारत पर झींगों के निर्यात पर पहले कोई टैरिफ नहीं लगाया जाता था, लेकिन अब इन पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा.
मशीनरी और मैकेनिकल एप्लायंस – मशीनरी और मैकेनिकल एप्लायंस पर पहले 1.3 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाता था, लेकिन अब इन पर 51.3 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा.
वाहन और स्पेयर पार्ट – इन पर पहले 1 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाता था लेकिन अब इन पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. इस पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ नहीं लगाया गया है.
यह भी पढ़े: Australia Expels Iran Ambassador: ऑस्ट्रेलिया ने ईरानी राजदूत को देश से निकाला, जानें क्या है पूरा मामला?