EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

26 अगस्त को 4 राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज


School Holiday: भारत में बारिश का कहर जारी है. देश के अलग-अलग हिस्सों में कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. भारतीय मौसम विभाग चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि बारिश का सिलसिला आने वाले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. जिसे देखते हुए कई राज्यों में प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है.

राजस्थान में स्कूल और कॉलेज की छुट्टी

मौसम विभाग ने राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 26 अगस्त को भारी बारिश होने पर रेड अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए राज्य प्रशासन द्वारा राज्य के 20 जिलों के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है.

पंजाब के इन जिलों में मंगलवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब के कई इलाकों जैसे- पठानकोट, फाजिल्का, बठिंडा और होशियारपुर जिलों में 26 अगस्त को अत्यधिक बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी की चेतावनी और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इन जिलों के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया है.

हिमाचल प्रदेश के इन जिलों में सभी स्कूलों और कॉलेज में छुट्टी

आईएमडी द्वारा हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों में 26 अगस्त को झमाझम बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इन इलाकों में आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य प्रशासन द्वारा राजधानी शिमला, मंडी, मनाली, ऊना और बिलासपुर में सभी स्कूल और कॉलेजों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है. अधिकारियों ने बताया है कि यह फैसला भूस्खलन और अचानक बाढ़ के खतरे को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है.

आज जम्मू में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी

मौसम विभाग ने जम्मू के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की चेतावनी के बाद प्रशासन ने जम्मू संभाग में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 26 अगस्त को बंद रखने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़े: Mig-21: 30 दिनों बाद इतिहास बन जाएगा वायुसेना का अपराजित योद्धा, विदाई से पहले वायुसेना प्रमुख ने भरी उड़ान