EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सड़क पर नींबू-सिंदूर का टोटका प्रैंक, लोगों का रिएक्शन देख हो जाएंगे लोटपोट



Viral Video: वीडियो की शुरुआत में दो बंदे बड़े मजे से प्रैंक की तैयारी करते दिखते हैं. एक दोस्त नींबू पर सिंदूर पोत रहा है, और दूसरा उसे लोगों को दिखा रहा है, मानो कोई जादुई टोटका हो. फिर दोनों सड़क के बीचों-बीच उस सिंदूरी नींबू को रख देते हैं, और शुरू होता है असली तमाशा. वीडियो का अगला हिस्सा लोगों के रिएक्शन का खजाना है, जो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा.

सड़क पर नींबू देख डर गए लोग, रिएक्शन देखकर हंसी नहीं रुकेगी

पहला शख्स सड़क पर चहलकदमी करता आता है, लेकिन जैसे ही उसकी नजर उस सिंदूरी नींबू पर पड़ती है, वो ठिठक जाता है. फिर डरते-डरते किनारे से रास्ता पार करता है, जैसे नींबू कोई बम हो. इसके बाद बाइक वाले, ऑटो वाले, और मिनी ट्रक ड्राइवर एक-एक कर आते हैं, लेकिन कोई भी उस नींबू को लांघने की हिम्मत नहीं जुटा पाता. कुछ लोग तो रास्ता ही बदल लेते हैं, तो कुछ सड़क के किनारे से डरते-डरते निकल जाते हैं. मजेदार मोमेंट तब आता है, जब एक बाइक सवार नींबू देखकर इतना घबरा जाता है कि उसकी गाड़ी डगमगाने लगती है, और वो गिरते-गिरते बचता है. फिर बिना देर किए बाइक मोड़कर दूसरी ओर भाग खड़ा होता है.

अंधविश्वास या हंसी का डोज?

वीडियो न सिर्फ एक मजेदार प्रैंक है, बल्कि अंधविश्वास पर भी करारा तमाचा है. लोग टोटके के डर से सड़क पर रखे एक मामूली नींबू से इतना डर गए कि हंसी छूटना लाजमी है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है, और लोग इसे देखकर न सिर्फ हंस रहे हैं, बल्कि अपने-अपने रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं. babluprajapati1142 नाम के यूजर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये अच्छा एक्सपेरिमेंट था.” एक अन्य ने लिखा, “नींबू का पावर.” एक ने लिखा, “अपने भारत में सिग्नल की जरूरत ही नहीं पड़ेगी ऐसा नुस्खा है.” एक ने लिखा- “रेड सिग्नल पर नहीं रुकने वाले यहां रुक गए.” एक यूजर ने लिखा- “भाई तेरे को कितने लोगों ने गाली दिया है तू सोच भी नहीं सकता.” एक अन्य ने लिखा – “अंधविश्वास अपनी चरम सीमा पर है.”