EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

PM Modi Attacked Trump Tariff: कितना भी दबाव आए, हम अपनी ताकत बढ़ाते रहेंगे…पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में ट्रंप को धो डाला


PM Modi Attacked Trump Tariff: प्रधानमंत्री मोदी ने कई परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों, पशुपालकों व लघु उद्योगों के हित सर्वोपरि हैं और ‘हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम इसे सहन करेंगे’. मोदी की यह टिप्पणी अमेरिका के साथ जारी शुल्क विवाद की पृष्ठभूमि में आई है. दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार शहरों में गरीबों को सम्मानजनक जीवन स्तर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

आज दुनिया में हर कोई आर्थिक हितों के आधार पर राजनीति करने में व्यस्त है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज दुनिया में, हर कोई आर्थिक हितों के आधार पर राजनीति करने में व्यस्त है. अहमदाबाद की इस धरती से मैं अपने छोटे उद्यमियों, मेरे छोटे दुकानदार भाइयों और बहनों, मेरे किसान भाइयों और बहनों, मेरे पशुपालक भाइयों और बहनों से कहूंगा – मेरे देश के छोटे उद्यमी हों, किसान हों, या पशुपालक हों, सभी के लिए, मैं आपसे बार-बार वादा करता हूं, मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है. मेरी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों पर कभी कोई आंच नहीं आने देगी. चाहे कितना भी दबाव आए, हम झेलने की अपनी ताकत बढ़ाते रहेंगे.”

पीएम मोदी ने मेड इन इंडिया पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह त्योहारों का मौसम है. अब नवरात्रि, विजयादशमी, धनतेरस, दिवाली… ये सभी त्योहार आ रहे हैं. ये हमारी संस्कृति के उत्सव हैं, लेकिन ये आत्मनिर्भरता के उत्सव भी होने चाहिए. इसलिए, मैं आपसे एक बार फिर आग्रह करता हूं कि हमें अपने जीवन में एक मंत्र अपनाना होगा. हम जो भी खरीदेंगे वह ‘मेड इन इंडिया’ होगा, स्वदेशी होगा. मैं देश के नागरिकों से अपील करता हूं कि वे भारत में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता दें. चाहे सजावटी सामान हो या उपहार, आइए हम अपने देश में निर्मित उत्पादों को चुनें. मैं व्यवसायों को दूसरे देशों से आयातित वस्तुओं को बेचने से बचने के लिए भी प्रोत्साहित करता हूं. ये छोटे लेकिन प्रभावशाली कदम हमारे देश की प्रगति और समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.”

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 60-65 साल तक भारत पर राज करने वाली इस पार्टी ने ‘आयात घोटाले’ करने के लिए देश को दूसरे देशों पर निर्भर बना दिया. मोदी ने उपस्थित लोगों को बताया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले 11 वर्ष के शासनकाल में भारत में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है.