India Space Program: भारत अंतरिक्ष में एक लंबी छलांग की तैयारी कर रहा है. दूसरे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के मौके एक समारोह में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अगले 15 सालों के दौरान भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम की रूपरेखा पेश की. इस रोडमैप के मुताबिक 2040 तक भारत 100 से अधिक उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा, साथ ही चंद्रयान-4, गगनयान, अंतरिक्ष में अपना स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाएगा.