EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

उत्तराखंड में मानसून का कहर, भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, चेतावनी जारी


Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के बाद उत्तरकाशी पुलिस ने लोगों को खतरे के लिए अलर्ट किया है. पुलिस ने ट्वीट किया, “बारिश की चेतावनी और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस लगातार लोगों को सचेत कर रही है. सभी सावधानियां बरतें, नदियों और नालों के पास न जाएं. सुरक्षित स्थान पर रहें. पुलिस सहायता के लिए 112 डायल करें.”

थराली में राहत और बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में आई आपदा के एक दिन बाद रविवार को बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी रहा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रभावित क्षेत्र पहुंचे.

थराली में अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही

थराली में शुक्रवार देर रात हुई भारी बारिश के कारण टूनरी बरसाती नाले में बाढ़ आ गई. बाढ़ के साथ आए मलबे की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवती की जान चली गई. चेपड़ों बाजार में 78 वर्षीय व्यक्ति लापता हो गया. घटना में 9 व्यक्ति घायल हुए हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, 150-200 लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आपदा में थराली के तहसील कार्यालय, चेपड़ों बाजार, कोटदीप बाजार तथा आसपास के क्षेत्रों के कई मकानों और दुकानों में एक से दो फुट तक मलबा भर गया. मलबे में एसडीएम आवास भी क्षतिग्रस्त हो गया. मलबे में कुछ वाहन भी दब गए. थराली तथा आसपास के क्षेत्र में कुल 41 मकानों को नुकसान पहुंचा है जिनमें से 11 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. मलबे में 11 वाहन भी दब गए हैं.

बाढ़ से कई मार्ग प्रभावित

कर्णप्रयाग-थराली-देवाल मार्ग थराली के 10 किलोमीटर के दायरे में 12-15 स्थानों पर मलबा आने, बह जाने या बरसाती नालों के कारण बाधित है जिसे 10 जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से साफ करने का कार्य जारी है. कर्णप्रयाग-थराली-देवाल मार्ग, थराली के आसपास लगभग 10 किलोमीटर क्षेत्र में 12-15 स्थानों पर मलबा आने, सड़क के बहने और बरसाती नालों के उफान के कारण बाधित है.

मुख्यमंत्री धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया

मुख्यमंत्री धामी ने थराली के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा वहां जारी बचाव एवं राहत कार्यों का भी जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री आपदा प्रभावितों से भी मिले और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए.