इसरो का बड़ा कारनामा, पहला एयर-ड्रॉप परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा, अंतरिक्ष में बड़ी छलांग लगाने की तैयारी
Gaganyaan Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने गगनयान मिशन की तैयारी में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। 24 अगस्त 2025 को ISRO ने पहला एकीकृत एयर-ड्रॉप परीक्षण (IADT-01) सफलतापूर्वक पूरा किया, जो अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए पैराशूट-आधारित मंदन प्रणाली का प्रदर्शन था। यह परीक्षण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में किया गया, जिसमें ISRO, भारतीय वायु सेना, DRDO, नौसेना और तटरक्षक बल ने संयुक्त रूप से कार्य किया. गगनयान मिशन में पृथ्वी की 400 किलोमीटर पर स्थित निचली कक्षा में अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा जाएगा. इसके बाद पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी भी कराई जाएगी.
अंतरिक्ष में भेजकर उन्हें वापस धरती पर लाने का मिशन है गगनयान परियोजना
गगनयान परियोजना का मकसद भारत की यह क्षमता प्रदर्शित करना है कि वह मनुष्यों को अंतरिक्ष में भेजकर सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस ला सकता है. देश के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन के रूप में योजनाबद्ध यह परियोजना, चालक दल की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रणालियों की जांच के लिए पूर्ववर्ती मानवरहित मिशनों को भी शामिल करेगी. पैराशूट-आधारित गति धीमी करने की प्रणाली धरती पर लौटने और लैंडिंग के दौरान चालक दल के मॉड्यूल की सुरक्षित रूप से वापसी सुनिश्चित करने का एक खास हिस्सा है. दिसंबर 2025 में भारत अंतरिक्ष में मानव रहित मिशन लॉन्च करने पर की तैयारी कर रहा है. जिसमें रोबोट व्योम शामिल है. मिशन के अधिकांश परीक्षण पहले ही पूरे हो चुके हैं. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो भारत अंतरिक्ष में मानव भेजने वाला चौथा देश बन जाएगा.
सफल रहा परीक्षण
परीक्षण के दौरान एक क्रू कैप्सूल को हेलीकॉप्टर से हवा में छोड़ा गया और पैराशूट प्रणाली के माध्यम से उसका सुरक्षित अवतरण सुनिश्चित किया गया. इस प्रणाली में दो ड्रॉग पैराशूट और तीन मुख्य पैराशूट शामिल थे, जो क्रू मॉड्यूल को समुद्र में सुरक्षित रूप से उतारने में सफल रहे. यह कदम गगनयान मिशन के लिए काफी अहम है. इसरो ने बताया कि यह परीक्षण गगनयान कैप्सूल की डीसेलेरेशन प्रणाली की विश्वसनीयता को साबित करता है. इसरो ने पहले सात एयर-ड्रॉप परीक्षणों की योजना बनाई थी, लेकिन अंतिम संख्या परिणामों पर निर्भर करेगी.
अंतरिक्ष में लंबी छलांग लगाने की तैयारी में भारत
भारत आने वाले समय में अंतरिक्ष में लंबी छलांग लगाने की तैयारी कर रहा है. गगनयान-1 के बाद भारत 2027 में पहला मानवयुक्त गगनयान मिशन लॉन्च करेगा. इसके बाद 2028 में चंद्रयान-4, फिर शुक्र ग्रह मिशन, और 2035 तक भारत का अपना भारत अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि अगले 15 वर्षों में भारत 100 से अधिक उपग्रहों को प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा कि ये उपग्रह सरकारी प्रौद्योगिकी अभियानों और निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाले परिचालन मिशनों के तहत प्रक्षेपित किए जाएंगे.
Also Read: 15 साल 100 उपग्रह… चंद्रयान-4, गगनयान, स्पेस स्टेशन के जरिए अंतरिक्ष में झंडे लहराएगा भारत