Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया वायरल होता रहता है. यहां कुछ वीडियो मनोरंजन करते हैं तो कुछ वीडियो दिल दहला देने वाले होते हैं. कभी कोई ऐसा वीडियो भी सामने आ जाता है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक विशालकाय अजगर ने एक शख्स को अपनी कुंडली में जकड़ लिया है. यह घटना इतनी भयावह है कि इसे देखकर किसी का भी कलेजा कांप सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. 30 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को देख लिया है. हालांकि राहत की बात है कि उसके आस-पास कुछ लोग मौजूद है जो उसे रेस्क्यू करने के लिए तैयार हैं.
अजगर ने शख्स को दबोचा
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि एक विशालकाय अजगर ने एक शख्स के पैरों को कसकर जकड़ लिया है. हर पल के साथ अजगर का शिकंजा और कसता जा रहा है. जंगल में अजगर अपनी लंबाई और ताकत के लिए जाना जाता है. बड़े-बड़े जानवर भी इसकी ताकतवर कुंडली से निकल नहीं पाते हैं. वीडियो में शख्स के चेहरे पर खौफ और दर्द साफ दिखाई दे रहा है. इससे दृश्य को और भी डरावना हो जाता है. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
युवक ने दिखाया गजब का साहस
अजगर की कुंडली से युवक का निकलना नामुमकिन लग रहा था. हालांकि इस शख्स ने अजगर के हमले के बाद भी उसके सिर को कसकर पकड़े रहा, जिस कारण खतरनाक अजगर अपनी पूरी ताकत नहीं लगा पा रहा था. उस शख्स के हाथों से अजगर अपना सिर छुड़ाने की कोशिश लगातार कर रहा था, लेकिन शख्स ने भी कसकर अजगर को पकड़े रखा था. अजगर खास कर रॉक पायथन या अन्य बड़ी प्रजातियां अपने शिकार को कुंडली में जकड़कर उसकी हड्डियों को तोड़ने और सांस रोकने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में इस शख्स के लिए अजगर काफी खतरनाक हो सकता था.
काफी खतरनाक सांप है अजगर
अजगर सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन उनकी शारीरिक शक्ति और लंबाई उन्हें बेहद खतरनाक बना देती है. वीडियो में दिखाई देने वाला अजगर बड़ा सांप है, हालांकि इस प्रजाति के अजगरों की लंबाई और वजन और ज्यादा होता है. शायद इस शख्स ने इसे नियंत्रित करने की कोशिश की होगी, लेकिन वह अजगर की ताकत का सही अंदाजा नहीं लगा पाया, और अजगर की कुंडली में जकड़ा गया. वीडियो को इंस्टाग्राम पर snakeaholic के आईडी से शेयर किया गया है.
डरा रहा है वीडियो
वीडियो को देखकर कई यूजर्स में एक भय है. हालांकि वीडियो के कैप्शन पर लिखा है “यह आश्चर्यजनक है कि आप किस चीज के आदी हो सकते हैं. मुझे यह देखकर हैरानी होती है कि मैं इन परिस्थितियों में कितना सहज हो जाता हूं. भले ही मैं कितना भी सहज लगूं, मैं हमेशा ध्यान रखता हूं और अप्रत्याशित के लिए तैयार रहता हूं. इतने बड़े अजगर में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती! अगर मैंने सही से हिसाब नहीं लगाया होता, तो यह मेरे मुंह पर ही काट लेता! वहीं इस पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है.
एक यूजर ने लिखा ‘यह एक साहसी व्यक्ति है जो उस लड़ाई में हार गया और पूरी तरह से कुंडली मारकर बैठ गया. उसने शायद मदद के लिए चिल्लाया होगा ताकि लोग आ जाएं.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘कुल्हाड़ी से सिर काट दो! 6 से 7 फीट लंबी, मोटी, दो शाखाओं वाली एक छड़ी लो, जिसके सिरे लगभग 2 से 3 इंच लंबे कटे हों, सांप को सिर से पकड़कर, छड़ी को ज़मीन पर टिका दो और सिर काट दो! बस इतना ही.’