Heavy Rain Warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 7 दिनों तक कई राज्यों में बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में 30 अगस्त तक और राजस्थान में 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा 24 अगस्त 2025 को पूर्वी राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. 24 अगस्त को जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अति भारी बारिश हो सकती है. वहीं 25 अगस्त के दौरान उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना हैृ. 26 अगस्त से पश्चिमी तट पर बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर इजाफा हो सकता है.
24 से 30 अगस्त तक इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना (Heavy Rain Alert)
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. छत्तीसगढ़, गुजरात राज्य, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बरसात होने की संभावना है.
25 अगस्त को दिल्ली में हो सकती है बारिश (Delhi Rain Alert)
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को रात में भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. रविवार को कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा. आईएमडी का अनुमान है कि सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रह सकते हैं, कई इलाकों में बारिश की भी संभावना है. रविवार को न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. दिल्ली में आईएमडी ने गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
24 से 26 अगस्त तक राजस्थान में अति भारी बारिश की चेतावनी (Rajasthan Heavy Rain)
राजस्थान के अनेक हिस्सों में आगामी दिनों में भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. बीते चौबीस घंटे में दौसा में सबसे अधिक 29 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के मुताबिक लगातार मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के बूंदी, सवाई माधोपुर और कोटा में अनेक इलाकों में जलभराव के हालात हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में दौसा में अत्यंत भारी बारिश और अलवर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर व टोंक जिलों में अति भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन से चार दिन तक राज्य में कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है.
25 अगस्त तक जारी रहेगा मुंबई में बारिश का दौर (Mumbai Rain Alert)
माया नगरी मुंबई और उसके उपनगरों में रविवार को रुक-रुक कर बारिश होती रही. कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. हालांकि बहुत तेज बारिश नहीं होने के कारण शहर में कोई बड़ा जलभराव या सड़क यातायात व्यवधान नहीं नजर आया. मध्य और पश्चिमी रेलवे दोनों मार्गों पर उपनगरीय रेल सेवाएं सामान्य रूप से चल रही थीं. बीएमसी के अनुसार मुंबई में आसमान बादलों से घिरा रहा तथा दादर, अंधेरी, बोरीवली, मुलुंड, लालबाग और चेंबूर समेत विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होती रही.
24 से 28 अगस्त तक अरुणाचल में भारी बारिश का दौर
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 28 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने रविवार को जारी एक बुलेटिन में बताया कि तवांग, पश्चिम कामेंग, पापुम पारे, लोअर सुबनसिरी, पश्चिम सियांग, दिबांग घाटी, अंजॉ और पूर्वी कामेंग जिलों में रविवार को जोरदार बारिश हुई. कई जिलों के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि तवांग, पश्चिम कामेंग, पापुम पारे समेत कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की आशंका है.
30 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश में कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश के कारण दो राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 400 सड़कों को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंडी जिले में 221 और निकटवर्ती कुल्लू में 102 सड़कें बंद हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 3 और एनएच 305 भी बंद हैं. अधिकारियों के अनुसार राज्य में 208 बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर और 51 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुईं है. स्थानीय मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक राज्य के दो से सात जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
27 अगस्त जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की संभावना
जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में शनिवार से ही भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया. शीतकालीन राजधानी जम्मू में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में 190.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो एक सदी में इस माह में हुई दूसरी सबसे अधिक बारिश है. मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश, बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन का पूर्वानुमान जताया है.
झारखंड में 24 से 19 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान
झारखंड में जारी भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह तक कई जिलों में और तेज बरसात होने का अनुमान जाहिर किया है. मौसम अधिकारियों के मुताबिक सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद और गिरिडीह जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी बाबूराज पीपी ने बताया ‘‘सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 15 जिलों के लिए और मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 12 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read: Heavy Rain Warning: 24 से 29 अगस्त तक अत्यधिक भारी बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी, IMD का हाई अलर्ट