Noida Dowry Murder Case: दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी निक्की की हत्या के आरोपी विपिन भाटी ने कहा, “मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने उसे नहीं मारा है. वह खुद मर गई. पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है.”
हिरासत से भागने के दौरान पुलिस ने किया एनकाउंटर
पत्नी को जलाकर मारने वाले आरोपी विपिन भाटी ने हिरासत से भागने की कोशिश की जिसके बाद रविवार को पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी. आरोपी विपिन भाटी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर में पत्नी निक्की के साथ कथित तौर पर मारपीट करते और उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए दिखाई दिया. भाटी ने निक्की को कथित तौर पर आग लगा दी थी, अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भयावह वीडियो
पत्नी को जलाकर मारने वाले भयावह घटना के दो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए हैं. एक वीडियो में एक पुरुष और एक महिला को पीड़िता के साथ मारपीट करते और उसके बाल पकड़कर घर से बाहर घसीटते हुए देखाया गया, जबकि दूसरे वीडियो में आग लगाए जाने के बाद पीड़िता को सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए देखा गया. निक्की की बड़ी बहन कंचन ने सिरसा गांव में हुई इस घटना का वीडियो बनाया. कंचन की भी इसी परिवार में शादी हुई है.
जघन्य अपराध के लिए आरोपी को मिलेगी कड़ी सजा : प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष
नोएडा दहेज हत्या मामले पर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा, “मैं इस जघन्य अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देती हूं, जहां एक महिला पर बेरहमी से हमला किया गया… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के पिता की मृत्युदंड की मांग का सम्मान करते हुए अधिकतम सजा के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. अपराधी पकड़ा गया है, जो एक सकारात्मक कदम है.”
ये भी पढ़ें: एक मिनट भी जेल में रहे तो सरकार से करें बर्खास्त, पीएम मोदी से ये मांग करके सम्राट चौधरी ने किसे कहा राष्ट्रद्रोही?