Pooja Pal: समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लिखे पत्र में क्या कहा ये पहले जानते हैं. उन्होंने सपा चीफ को पत्र लिखकर कहा, “मैंने यह पत्र बहुत सोच-विचार के बाद लिखा है. जब मैंने सदन में सीएम योगी और उनकी नीतियों का समर्थन करते हुए, उनका आभार व्यक्त करते हुए, अतीक अहमद के लिए ‘माफिया’ शब्द का इस्तेमाल किया, तो कहीं न कहीं मुझे पार्टी से निष्कासित करने का फैसला ले लिया गया. जब से मुझे पार्टी से निकाला गया है, समाजवादी पार्टी के सदस्यों, खासकर अतीक अहमद के समर्थकों का मनोबल काफी बढ़ गया है. मेरे बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं.” उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा, “संभव है कि मेरे पति की तरह मेरी भी हत्या कर दी जाए. यदि ऐसा होता है तो मेरी हत्या का वास्तविक दोषी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को माना जाए.”
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर पूजा पाल ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा, “जिस दिन मेरे पति की मृत्यु हुई, उसी दिन से मैंने संकल्प लिया था कि मैं माफियाओं के खिलाफ लड़ूंगी. मैं उस पार्टी का समर्थन करूंगी जो माफिया को रोक सके. मेरी वर्तमान विचारधारा भाजपा से मिलती है और इसीलिए मैं उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करती हूं. वे माफिया को खत्म कर रहे हैं… वे (भाजपा) उस दर्द को दूर करने की दिशा में काम कर रहे हैं जिससे मैं गुजर रही हूं, यही वजह है कि हमारे विचार एक जैसे हैं. आगे क्या होगा, यह बातचीत के बाद तय होगा.”
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh | Speaking about her letter to SP chief Akhilesh Yadav, expelled Samajwadi Party MLA Pooja Pal says, "I wrote this letter after much thought and consideration… When I spoke in the House, supporting CM Yogi and his policies, thanking him, and using… pic.twitter.com/e1X0NDRxJm
— ANI (@ANI) August 23, 2025
पूजा पाल ने विधानसभा में सीएम योगी की तारीफ में क्या कहा था?
गुरुवार को 14 अगस्त को विधानसभा में चायल विधानसभा की विधायक पूजा पाल ने कहा था कि उनके पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिला दिया. विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान विजन-2047 पर अनवरत 24 घंटे की चर्चा में शामिल होते हुए विधायक पूजा पाल ने कहा कि मौजूदा सरकार की अपराध विरोधी नीतियों की वजह से ऐसा हो पाया. उन्होंने आगे कहा था, ”सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने की. मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी बात सुनी, जो किसी ने नहीं सुनी थी. आज पूरा राज्य मुख्यमंत्री की ओर विश्वास से देख रहा है.”
ये भी पढ़ें: Pooja Pal Letter Bomb: मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार… पूजा पाल ने लेटर बम फोड़ किया धमाका