Kal ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में बने चक्रवाती सिस्टम की वजह से झारखंड और ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा, अगले 6-7 दिनों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भी बारिश होने के आसार हैं.
24 से 26 अगस्त के बीच ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. 27 और 28 अगस्त को विदर्भ में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, अगले 5 दिनों तक इस पूरे क्षेत्र में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है.
उत्तर प्रदेश के अलावा यहां हो सकती है बारिश
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कई जगहों पर रविवार को बारिश हो सकती है. हरियाणा में 24 से 27 अगस्त तक, उत्तर प्रदेश में 24 से 25 अगस्त तक और पंजाब में 24 से 26 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में 24 अगस्त को भी भारी बारिश हो सकती है.
गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना
25 अगस्त से फिर से गुजरात में तेज बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है. 25 अगस्त को कोंकण में और 26 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है. 26 से 28 अगस्त के बीच कोंकण और गोवा में जबकि 27-28 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों में गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. अगले 7 दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert : झारखंड में 30 अगस्त तक बारिश का तांडव, कई जिलों में अलर्ट
झारखंड में होगी भारी बारिश
24 अगस्त, रविवार को झारखंड की राजधानी रांची समेत गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, चतरा, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद में तेज हवा और गर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 25 अगस्त को भी गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम और खूंटी में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में मध्यम बारिश का अनुमान
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.8 डिग्री कम है. आईएमडी ने शनिवार और रविवार को सामान्यतः बादल छाए रहने तथा मध्यम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.
राजस्थान में लगातार बारिश
पिछले दो दिन से लगातार बारिश के कारण राजस्थान के कोटा, बूंदी व सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है. विभाग ने शनिवार को भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ में अति भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. वहीं बूंदी, कोटा, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जालोर व सिरोही में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ है.