EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्या देश में TikTok से हट गई पाबंदी? भारत सरकार ने दी स्पष्ट जानकारी


TikTok Ban: क्या भारत में TikTok पर से बैन हट गया है? इस पर भारत सरकार ने स्पष्ट जानकारी दे दी है. शुक्रवार को भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि देश में TikTok पर से प्रतिबंध हटाने की कोई अनुमति नहीं दी गई है. यह बयान तब आया जब कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वे TikTok की वेबसाइट एक्सेस कर पा रहे हैं. हालांकि, वेबसाइट खुलने के बावजूद न तो वीडियो देखना संभव था और न ही ऐप डाउनलोड करना.

कब लगा था बैन?

जून 2020 में केंद्र सरकार ने IT ACT की धारा 69A के तहत 59 चीनी मोबाइल ऐप्स पर रोक लगाई थी. इनमें TikTok, WeChat और Helo जैसे लोकप्रिय एप शामिल थे. प्रतिबंध का फैसला गलवान घाटी में भारत-चीन झड़प के बाद सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी को ध्यान में रखकर लिया गया था.

कंपनी की चुप्पी

TikTok या इसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. कंपनी ने न तो ऐप की संभावित वापसी पर टिप्पणी की है और न ही यह बताया है कि अचानक वेबसाइट क्यों खुल रही है?

सुरक्षा को लेकर चिंता

सरकार का कहना है कि ये ऐप्स भारतीय यूजर्स का डेटा इकट्ठा कर सकते हैं और उसे विदेश भेज सकते हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता है. इसी कारण इन पर प्रतिबंध जारी रखा गया है.

भारत-चीन रिश्तों में नरमी

इस बीच दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंध सुधारने की दिशा में कुछ कदम उठाए हैं. हाल ही में लिपुलेख पास, शिपकी ला पास और नाथु ला पास जैसे तीन व्यापारिक मार्ग फिर से खोले गए हैं. साथ ही सीधी उड़ानों की शुरुआत और नया एयर सर्विस एग्रीमेंट बनाने पर सहमति बनी है. पर्यटकों और व्यवसायियों के लिए वीजा प्रक्रिया को भी आसान किया गया है.