EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

डूसू चुनाव में अधिक प्रिंटेड पोस्टर लगाने वाले उम्मीदवार से छात्र बनाएं दूरी


DU: दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में होने वाले छात्र संघ चुनाव के दौरान प्रिंटेड पोस्टर पर रोक लगाने की पहल अभी से शुरू हो गयी है. डीयू में छात्र संघ का चुनाव सितंबर महीने में होने की संभावना है. छात्र संघ चुनाव के दौरान व्यापक पैमाने पर पोस्टर लगाने को लेकर पिछले साल दिल्ली हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और प्रशासन को ऐसे छात्रों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने को कहा था. ऐसे में इस बार डीयू प्रशासन पहले से ही अभियान चलाने का फैसला लिया है.

इस कड़ी में बुधवार को डीयू में स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेटों के लिए स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने एनसीसी और एनएसएस से जुड़े छात्रों से कहा कि वे डूसू चुनाव में  ऐसे उम्मीदवार को वोट नहीं करें जिनके अधिक प्रिंटेड पोस्टर लगे हों. अगर छात्र ऐसा फैसला लेंगे तो कोई भी उम्मीदवार सरकारी संपत्ति को गंदा करने से परहेज करेंगे.

इस दौरान डीयू रजिस्ट्रार डॉक्टर विकास गुप्ता ने सभी छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की संपत्ति होते हैं, इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहने की मुहिम में अधिक से अधिक भागीदारी करनी चाहिए. 

नदियों को स्वच्छ करने में बने भागीदार

Swachhta Hi Seva Program
Du: डूसू चुनाव में अधिक प्रिंटेड पोस्टर लगाने वाले उम्मीदवार से छात्र बनाएं दूरी 3

स्वच्छता को लेकर कुलपति योगेश सिंह ने नदियों का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में कभी नदियों को माता कह कर पूजा जाता था, लेकिन अब ऐसी कोई नदी नहीं जो प्रदूषित नहीं है. यमुना में बरसात के अलावा पानी ही नहीं रहता तो फिर नदी की सफाई कैसे होगी. यमुना के सारे पानी को तो नहर में निकाल लिया जाता है. नहर से पानी निकालने की योजना अंग्रेजों ने बनायी थी, लेकिन अब इसे सुधारने की जरूरत है. सफाई पर जो हमारा काम है वो हमें करना है, सरकार अपने स्तर पर काम करेगी.

उन्होंने कहा कि भारत विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में हमारी चुनौतियां भी बड़ी होगी. इन चुनौतियों से निपटने का हल भी निकालना होगा. देश के विकास में सभी छात्रों का योगदान होना जरूरी है. इसके लिए छात्रों में राष्ट्र प्रेम का भाव होना जरूरी है. ‘यह देश है मेरा’ की भावना सभी के अंदर होनी चाहिए.

कार्यक्रम के दौरान डीन ऑफ कॉलेज प्रोफेसर बलराम पाणी, दक्षिणी परिसर की निदेशक प्रोफेसर रजनी अब्बी, रजिस्ट्रार डॉक्टर विकास गुप्ता, ‘स्वच्छता ही सेवा’ के नोडल अधिकारी प्रोफेसर राजेश, एनसीसी समन्वयक मेजर (प्रोफेसर) संजय कुमार और एनएसएस समन्वयक डॉक्टर नरेंद्र बिश्नोई विशेष रूप से उपस्थित रहे.