EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

15 अगस्त के दिन कब चेलेगी दिल्ली मेट्रो? DMRC ने जारी एडवाइजरी, ये यात्री कर सकेंगे फ्री में सफर


Delhi Metro Timing on Independence Day 2025: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नई दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के सभी चाक चौबंद को पूरा कर लिया गया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले के आसपास की सभी सड़कों पर पाबंदियां रहेंगी और भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित की गई है. इसी बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की तरफ से मेट्रो सेवा की एडवाइजरी जारी की गई है.

सुबह 4 बजे से शुरू होगी मेट्रो सेवा

DMRC के मुताबिक, 15 अगस्त को सभी मेट्रो लाइनें और टर्मिनल स्टेशन सुबह 4:00 बजे से ही खुल जाएंगे और शाम 6 बजे तक ट्रेनें हर 30 मिनट में चलेंगी. इसके बाद सामान्य समयानुसार सेवा बहाल रहेगी.

इन यात्रियों के लिए रहेगी मुफ्त यात्रा

रक्षा मंत्रालय के असली निमंत्रण कार्ड धारकों को DMRC की तरफ से विशेष QR टिकट दिए जाएंगे, जिनसे वे मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. इन यात्रियों का किराया रक्षा मंत्रालय देगा. गौरतलब है कि लाल किले के नजदीकी मेट्रो स्टेशन जामा मस्जिद और दिल्ली गेट हैं.

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर एडवाइजरी जारी किया है. इसके अंतर्गत 13 अगस्त की फुल ड्रेस रिहर्सल और 15 अगस्त को कई पाबंदियों का ऐलान किया गया है. लाल किले की ओर जाने वाली सड़कों पर केवल पास धारकों को अनुमति होगी. लोगों को इंडिया गेट सी-हेक्सागन, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खत्ता और सालमगढ़ बाईपास से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड मार्ग से बचने की सलाह दी गई है.