Viral Video: वीडियो में दिखता है कि एक बब्बर शेर घास के बीच बड़े मजे से सुस्ता रहा है, मानो दुनिया की कोई टेंशन ही न हो. लेकिन तभी जंगल में ड्रामा शुरू होता है. शेरनी अपनी पूरी फौज, यानी छह नन्हे शावकों के साथ धमाकेदार एंट्री मारती है. शेरनी का रौद्र रूप और शावकों की किलकारी देखकर शेर का ‘राजा वाला स्वैग’ पल में हवा हो जाता है. वो झट से उठता है और ऐसा भागता है जैसे उसे अचानक कोई बहुत जरूरी मीटिंग याद आ गई हो. पलक झपकते ही शेर फ्रेम से गायब, और पीछे छूट जाती है शेरनी, जो उसे ‘क्या हुआ, कहां चले?’ वाले अंदाज में देखती है. फिर वो अपने शावकों के साथ बिंदास आगे बढ़ जाती है, जैसे कह रही हो, “चलो, कोई बात नहीं, जंगल हम संभाल लेंगे!”
यूजर्स हंस-हंसकर पागल हो रहे
शेर और शेरनी वाला वीडियो इतना मजेदार है कि यूजर्स हंस-हंसकर पागल हो रहे हैं. कोई कह रहा है, “ये तो घर-घर की कहानी है!” तो कोई मजाक उड़ा रहा है कि शेर को शायद शेरनी का ‘डिनर तैयार करो’ वाला लुक याद आ गया. कुल मिलाकर, जंगल के इस ‘डरपोक राजा’ ने लोगों का दिन बना दिया.
जिम्मेदारी से भागना
शेरनी और शावकों के वीडियो को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर जैक्स ब्रायम ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उसने जो लिखा काफी दिलचस्प है. उसने पहले तो लिखा, “इस पल को आप क्या कैप्शन देंगे?” फिर उसने आगे लिखा, “सिर्फ गलत जवाब! मैं सबसे पहले बताऊंगा.” आखिर में उसने जो लिखा देखकर हंसी आ जाएगी. उसने लिखा, “जब आप ‘बच्चों की देखभाल करने की आपकी बारी’ सुनते हैं… और अचानक कोई बहुत जरूरी काम याद आ जाता है.”
इंटरनेट में फुटा हंसी का फव्वारा
शेर और शेरनी के वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं थम रही है. वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देख लिया है और अपनी प्रतिक्रिया भी दिया है. एक यूजर ने लिखा, “सोचा नहीं था कि आप और बच्चे इतनी जल्दी घर आ जाएंगे.” एक अन्य ने लिखा, “माफ कीजिए! एक जरूरी अपॉइंटमेंट है, मैं भूल गया था.”