Congress: कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता दिवंगत अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने अपने एक बयान में मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने न सिर्फ पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े, बल्कि कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को एक दिशाहीन पार्टी करार किया.
पीएम मोदी समेत कई नेताओं की तारीफ की
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए फैसल पटेल ने कहा कि हमारा देश हमारे सशस्त्र बलों की वजह से सुरक्षित हाथों में है. उन्होंने कहा कि जो नेता इस समय देश चला रहे हैं, जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सुधांशु त्रिवेदी शामिल हैं. ये लोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सामने महंगाई, बेरोजगारी और अन्य समस्याएं हैं, लेकिन वे अच्छा काम कर रहे हैं. हमारे सामने महंगाई, बेरोजगारी और अन्य समस्याएं हैं, लेकिन वे अच्छा काम कर रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर में पीएम मोदी के नेतृत्व को सराहा
दिवंगत अहमद पटेल के बेटे फैसल ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए केंद्र सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों ने बहुत अच्छा काम किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शानदार नेतृत्व दिखाया और हमें एक बड़े संकट से बाहर निकाला. मुझे अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. विदेश मंत्री जयशंकर को लेकर उन्होंने कहा कि उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. मोदी जिस तरह से नौकरशाहों को चुनते हैं और उन्हें नेता बनाते हैं और उन्हें मंत्रालय की भूमिकाओं में रखते हैं, वह बहुत अच्छी बात है.
कांग्रेस को बताया दिशाहीन
फैसल पटेल ने पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी ही दुनिया में मस्त है. कांग्रेस की एक खुद की दुनिया में चल रही है. वे दिशाहीन हैं और बीजेपी की यही तो खूबी है. वे बस पूरा नियंत्रण रखना और हर दूसरी राजनीतिक पार्टी को बंद करना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वे पार्टी से नाराज नहीं है. पूरी पार्टी को अपना परिवार बताया. कांग्रेस पार्टी में अभी भी हैं और उनके संबंध पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अच्छे हैं. इसके अलावा, पटेल ने यह भी कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़े हैं. मैं कांग्रेस में हूं, बस सार्वजनिक जीवन से छुट्टी ले लिए हैं. गुजरात और स्थानीय नेता मेरे बारे में बहुत अच्छी बातें करते हैं.
पार्टी चलाने वाले नेताओं को नहीं दे रहे सही सलाह
फैसल ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं को तारीफ की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक मेहनती नेता हैं. इसके अलावा, शशि थरूर, डीके शिवकुमार, रेवंत रेड्डी, दीपेंद्र हुड्डा और सचिन पायलट को पार्टी के प्रभावशाली और बुद्धिमान नेता बताया. वे बहुत सक्षम नेता हैं. उनका मानना है कि पार्टी में आंतरिक रूप से समस्याएं हैं. पार्टी चलाने वाले वरिष्ठ नेताओं को सही सलाह नहीं दी जाती है. उनके सलाहकार अच्छा काम नहीं कर रहे हैं. वे आते हैं और चले जाते हैं. वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर ध्यान नहीं दिया जाता है.