EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अगले 24 घंटों तक हैदराबाद में बारिश का कहर, आ गया आईएमडी का अलर्ट


Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अलग-अलग हिस्सों में 3 से 4 दिनों तक अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जाहिर की है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. तेलंगाना के अलग-अलग जिलों में 12, 14 और 15 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई हिस्सों में आंधी-तूफान आने की संभावना है. आईएमडी ने हैदराबाद में 12 अगस्त को गर्जन और चमक के साथ अत्यधिक बारिश होने की संभावना जाहिर की है. 

इसके साथ ही मौसम विभाग ने 13 से 17 अगस्त के दौरान कर्नाटक के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होने की संभावना जाहिर की है. इसके साथ ही 12 से 15 अगस्त के दौरान रायलसीमा में बारिश हो सकती है. वहीं 12 से 17 अगस्त के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में जोरदार बारिश होने की संभावना है. 12 और 13 अगस्त को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की संभावना है. जबकि 12, 13, 14, 15, 16 और 17 अगस्त को आईएमडी ने केरल में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

तापमान में गिरावट

बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान तेलंगाना में दिन के समय अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है. वहीं रात के समय तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.

यह भी पढ़े: Delhi NCR Heavy Rain: गर्मी से राहत, लेकिन सड़कों पर आफत… दिल्ली NCR में बारिश से जलभराव की समस्या

यह भी पढ़े: Parliament Monsoon Session: सड़क पर प्रदर्शन करता रहा विपक्ष, इधर संसद में 8 विधेयक पास, देखें सूची | Opposition kept protesting on road 8 bills passed in Parliament

यह भी पढ़े: Election Commission: गैर मान्यता प्राप्त 476 और दलों का पंजीकरण रद्द करने की तैयारी