Rahul Gandhi vs ECI: डेटा फटेगा…’वोट चोरी’ पर सड़क से संसद तक बवाल, राहुल गांधी के समर्थन में विपक्ष ने खोला मोर्चा
Rahul Gandhi vs ECI: वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर फिर से हमला बोला. उन्होंने चुनाव आयोग के नोटिस पर भी बयान दिया. राहुल गांधी ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “यह उनका (चुनाव आयोग का) डेटा है. यह मेरा डेटा नहीं है जिस पर मैं हलफनामे पर हस्ताक्षर करूंगा. उस डेटा को अपनी वेबसाइट पर डालें और आपको पता चल जाएगा. यह सब सिर्फ मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए है. यह सिर्फ बेंगलुरु में ही नहीं, बल्कि कई अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी हुआ है.” उन्होंने आगे कहा, “चुनाव आयोग जानता है कि उसका डेटा फटेगा. जो वो चिपने की कोशिश कर रहा है, उसको हम निकाल देंगे.”
Rahul Gandhi vs ECI: लड़ाई राजनीतिक नहीं, संविधान बचाने की है
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘सच्चाई देश के सामने है. यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है, यह संविधान को बचाने की लड़ाई है, ‘एक व्यक्ति एक वोट’ की लड़ाई है. हम एक साफ-सुथरी और सही मतदाता सूची चाहते हैं.’’
बीजेपी ने विपक्ष पर देश में अराजकता पैदा करने का लगाया आरोप
बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोग दल देश में अराजकता पैदा करना चाहते हैं और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संविधान विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के नेता बन गए हैं.
भाजपा की कायराना तानाशाही नहीं चलेगी : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘‘भाजपा की कायराना तानाशाही नहीं चलेगी. ये जनता के वोट के अधिकार को बचाने की लड़ाई है. यह लोकतंत्र को बचाने का संघर्ष है. ‘इंडिया’ गठबंधन के साथी संविधान की धज्जियां उड़ाने वाली इस भाजपाई साजिश को बेनकाब करके ही रहेंगे.’’
अखिलेश यादव ने बैरिकेड फांदा
विरोध प्रदर्शन के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पुलिस के रोके जाने के बाद बैरीकेड फांदकर दूसरी तरफ चले गए. उन्होंने कहा, ‘‘हम वोट बचाने के लिए बैरिकेड फांद रहे हैं. जिन लोगों ने वोट काटे हैं, उनके खिलाफ चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. 18 हजार वोटों को मतदाता सूची से हटाया था, जिनकी सूची मैंने खुद दी है. आयोग ने हलफनामा मांगा, हमने दे दिया। हर किसी को मतदान करने का अवसर मिलना चाहिए.’’
राहुल गांधी ने दस्तावेज पेश कर चुनाव आयोग पर लगाया था गंभीर आरोप
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के आंकड़े सामने रखते हुए 7 अगस्त को आरोप लगाया था कि मतदाता सूची में हेरफेर करके ‘‘वोट चोरी’’ का मॉडल बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए लागू किया गया है. उन्होंने मीडिया के सामने महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के आंकड़े प्रस्तुत किए थे. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई जबकि यह सीट पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 32,707 मतों के अंतर से जीती थी.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi vs ECI: चुनाव आयोग से दो-दो हाथ के मूड में राहुल गांधी? वेबसाइट और मोबाइल नंबर जारी किया
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi vs ECI: ‘घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करें या देश से माफी मांगें राहुल गांधी,’ वोट चोरी के आरोप पर EC सख्त
ये भी पढ़ें: ‘पुरानी बोतल में नई शराब, घिसी-पिटी स्क्रिप्ट’, राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब