‘कोसी में भी कुछ लोग देखेंगे बिहार चुनाव…’ सांसदों के लिए फ्लैट्स के उद्घाटन पर आखिर ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी?
New Flats for MP: पीएम मोदी ने सोमवार को सांसदों के लिए नवनिर्मित टाइप-7 के 184 बहुमंजिला फ्लैट्स का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवासीय परिसर में सिंदूर का पौधा भी लगाया. समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह परिसर संसद भवन में कार्यरत उनके सहयोगियों के लिए आधुनिक और आरामदायक आवास उपलब्ध कराएगा. यह इमारत बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बनाई गई है.
चार नदियों पर रखा गया टावर का नाम
पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे संसद में अपने सहयोगियों के लिए आवासीय परिसर का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इन चार टावरों के नाम भारत की चार महान नदियों कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली पर है. इस दौरान मोदी ने तंज भरे लहजे में कहा कि कुछ लोगों को टावर का नाम कोसी रखना असहज लगेगा. वे इसे नदी के रूप में नहीं, बल्कि बिहार चुनाव के चश्मे से देखेंगे.
180 से ज्यादा सांसद रहेंगे एक साथ
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हमारे सांसदों को नए आवासों में कोई समस्या नहीं होगी और वे अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाएंगे. इन बहुमंजिला इमारतों में 180 से ज्यादा सांसद एक साथ रह सकेंगे. जैसा कि मैंने पहले कहा कि किराए की इमारतों से चलने वाले मंत्रालयों के किराए से सरकार को सालाना लगभग 1500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसी तरह, पर्याप्त संख्या में सांसद आवासों के अभाव में सरकारी खर्च बहुत अधिक था. सांसद आवासों की कमी के बावजूद 2014 से 2024 तक कोई नया आवास नहीं बनाया गया. हमने इस काम को एक अभियान के रूप में लिया. 2014 से अब तक लगभग 350 सांसद आवास बनाए जा चुके हैं.
PM आवासीय परिसर की प्रमुख विशेषताएं:
आधुनिक मानकों पर निर्माण
पूरी इमारत का डिजाइन सांसदों की बदलती जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया.
भूकंपरोधी संरचना
सभी टावरों में उन्नत संरचनात्मक सुरक्षा सुविधाएं मौजूद.
सुरक्षा व्यवस्था
परिसर की सुरक्षा के लिए व्यापक और मजबूत सिस्टम लगाया गया.
दिव्यांगजनों के अनुकूल
समावेशी डिजाइन के तहत विशेष सुविधाएं उपलब्ध.
भूमि का अधिकतम उपयोग
सीमित जमीन में बेहतर स्पेस मैनेजमेंट और कम रखरखाव लागत.
पर्यावरण के प्रति संवेदनशील
नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियां, ऊर्जा-कुशल फिटिंग और प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन.
कम परिचालन लागत
संसाधनों का संरक्षण करते हुए संचालन खर्च घटाने पर जोर.
उन्नत निर्माण तकनीक
एल्युमीनियम शटरिंग के साथ मोनोलिथिक कंक्रीट का उपयोग.
विस्तृत कारपेट एरिया
प्रत्येक फ्लैट का आकार लगभग 5,000 वर्ग फुट.
सुविधाजनक डिजाइन
सांसद अपने घर से ही आधिकारिक और सार्वजनिक कार्य आसानी से कर सकेंगे.
समग्र परिसर
आवास के साथ सांसदों के लिए ऑफिस की सुविधा.
कर्मचारियों के लिए व्यवस्था
स्टाफ के लिए अलग आवास उपलब्ध.
कम्यूनिटी स्पेस
परिसर में एक आधुनिक कम्यूनिटी सेंटर भी शामिल.