Viral Video: जैसे ही शेर पास आता है, वीडियो में सस्पेंस अपने चरम पर पहुंच जाता है. युवक को जरा भी भनक नहीं कि मौत उसके ठीक पीछे खड़ा है. फिर, अचानक वह पीछे मुड़ता है और… शेर की चमकती आंखों से उसका सामना होता है. उसका चेहरा डर से सफेद पड़ जाता है, मुंह से आवाज गायब, और शरीर कांपने लगता है. शेर भी उसे एकटक घूर रहा है, मानो दोनों के बीच एक खामोश जंग छिड़ गई हो.
Viral Video: शेर को देखकर भय से कांप उठा युवक
डर के मारे युवक धीरे-धीरे नदी की ओर कदम बढ़ाता है, शायद जान बचाने की आखिरी कोशिश में. लेकिन तभी वीडियो खत्म. क्या हुआ आगे? क्या युवक बच पाया, या शेर ने दबोच लिया? यह रहस्य दर्शकों को बेचैन छोड़ देता है. यह वीडियो न सिर्फ डरावना है, बल्कि उस पल की अनिश्चितता को इतने रोमांचक अंदाज में पेश करता है कि हर कोई इसे बार-बार देखने को मजबूर हो जाए.
वीडियो पर लगातार कमेंट्स कर रहे लोग
शेर और युवक का वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग भयभीत हो रहे हैं. यूजर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो को augingenuity नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक हजारों लोगों देख लिया है.
वीडियो की सच्चाई आई सामने
सोशल मीडिया पर वायरल उस दिल दहला देने वाले वीडियो ने सबको सकते में डाल रखा था, जिसमें एक युवक मछली पकड़ते-पकड़ते बब्बर शेर के सामने आ जाता है. लोग डर से कांप उठे, सांसें थम गईं, और हर कोई ये सोचने को मजबूर था कि आखिर आगे क्या हुआ. लेकिन तभी, सोशल मीडिया के जासूसों ने खेल पलट दिया. एक यूजर ने कमेंट में वीडियो की पोल खोलते हुए खुलासा किया कि ये डरावना मंजर असली नहीं, बल्कि वीएफएक्स का कमाल है. उसने लिखा, “भाई, क्या लाजवाब काम किया है. वीएफएक्स की मेहनत और लगन साफ झलक रही है. शेर भी असली सा लगता है, और डर भी. शाबाश, कमाल कर दिया.” इस कमेंट ने वीडियो की हकीकत को तो उजागर कर दिया, लेकिन साथ ही क्रिएटर की तारीफ भी बटोर ली. तो भई, ये वीडियो भले ही नकली हो, मगर इसका रोमांच और उस शेर की डिजिटल दहाड़ असली जैसी थी, जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए.