EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

India Pakistan Drills: भारत-पाकिस्तान की नौसेना फिर होंगी आमने-सामने, ड्रिल पर होगी दुनिया की नजर



India Pakistan Drills: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जहां भारतीय सेना का हौसला चरम पर है, वहीं पाकिस्तानी सेना भारत की मार से अब तक नहीं उबरा है. अब जब अरब सागर में दोनों देशों की नौसेना अभ्यास के लिए आमने-सामने होंगी तो दुनिया की नजरें जम जाएंगी. 11 अगस्त से भारत और पाकिस्तान की नौसेना अरब सागर में कुछ दिनों तक एक ही समय पर अलग-अलग अभ्यास करेंगी.

भारत-पाकिस्तान ने जारी किया NOTAMs

भारत और पाकिस्तान दोनों की नौसेनाओं ने अपने-अपने क्षेत्रीय क्षेत्रों में अरब सागर में अभ्यास करने के लिए नोटिस टू एयरमेन (NOTAMs) जारी किया है. जिसमें कहा गया है, ” भारतीय नौसेना के युद्धपोत 11-12 अगस्त को अरब सागर में अभ्यास करेंगे. पाकिस्तानी नौसेना ने भी अपने जलक्षेत्र में नौसैनिक अभ्यास करने के लिए नोटिस टू एयरमेन (नोटम) जारी किया है.” नोटम तब जारी किया जाता है जब हवाई यातायात पर एक निश्चित अवधि के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाता है.

पुलवामा हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर किया था शुरू

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुसकर मारा

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अपने पराक्रम का परिचय दिया. भारत ने पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई को विफल कर दिया और उसके हवाई ठिकानों पर बमबारी की. भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान सहम गया और भारत से युद्ध समाप्त करने की गुहार लगाई. पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) द्वारा अपने भारतीय समकक्ष से बात करने के बाद शत्रुता समाप्त हुई है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं हुई.

The post India Pakistan Drills: भारत-पाकिस्तान की नौसेना फिर होंगी आमने-सामने, ड्रिल पर होगी दुनिया की नजर appeared first on Prabhat Khabar.