Viral Video: पांडा आम तौर पर घने बांस के जंगलों में रहते हैं और उनका मुख्य भोजन बांस है. ऐसा ही एक पांडा का बांस खाने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक पांडा बांस को बड़ी आसानी से छीलकर कच्चे केले की तरह काट कर खा रहा है. पांडा के खाने का अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे दिख रहा है कि एक पांडा बैठकर बड़े मजे से हरा बांस खा रहे हैं. वो अपने दांतों से बड़े आराम से काटकर खा रहा है. वो अपने दांतों से बड़ी आसानी से बांस को छील कर खा रहा है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘आह, बांस। काटने में सबसे कठिन चीजों में से एक। कठोर, रेशेदार, टिकाऊ.’ देखने वाली बात है कि बांस कठोर होता है उसे बड़ी आसानी से पांडा अपने दांतों से छीलकर खा रहा है.
ah, bamboo. one of the most difficult things to cut through. tough, fibrous, hard-weari…*CHOMP* 🐼😂 pic.twitter.com/R91my5sckQ
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 10, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
पांडा का बांस खाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक करीब साढ़े 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 11 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘ऐसा लग रहा है जैसे वह च्विंग गम काट रहा है और चबा रहा है, यह उसके लिए बहुत आसान है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘देखने से लग रहा है कि यह बांस नहीं केला खा रहा है. ‘कई यूजर्स ने अमेजिंग लिखा है. कुछ यूजर्स ने इमोजी भी डालकर अपना रिएक्शन जताया है.