EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जम्मू-कश्मीर को फिर वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात. कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ


Vande Bharat Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर को एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. पीए मोदी ने रविवार को कटरा और अमृतसर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की को हरी झंडी दिखाई. यह वंदे भारत ट्रेन माता वैष्णो देवी मंदिर,कटरा और अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी. इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ दोनों राज्यों में बेहतर संपर्क स्थापित हो सकेगा. इस वंदे भारत ट्रेन में कई अत्याधुनिक सुविधाएं लगी है. ट्रेन में एलईडी डिस्प्ले और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. रविवार को प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई- बेंगलुरु से बेलगावी, पंजाब के अमृतसर से जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक.

हफ्ते में 6 दिन चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

कटरा–अमृतसर वंदे भारत ट्रेन नंबर 26406/26405 एक सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह ट्रेन सिर्फ मंगलवार को नहीं चलेगी. वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज ब्यास, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी पर होगा. कटरा–अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 26406 श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर खुलेगी. यह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी. जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 26405 अमृतसर से शाम 4 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी और रात 10 बजे कटरा पहुंचेगी.

जम्मू कश्मीर की चौथी वंदे भारत ट्रेन

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कटरा और अमृतसर को जोड़ने के लिए वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र शासित प्रदेश में परिवहन बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से रेलवे में काफी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा “कटरा-अमृतसर वंदे भारत ट्रेन प्रधानमंत्री मोदी की ओऱ से जम्मू-कश्मीर को उपहार में दी गई चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जिन्होंने 2014 में सरकार की बागडोर संभालने के बाद से इस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. मुझे नहीं पता कि देश में कोई अन्य रेलवे स्टेशन है जहां चार वंदे भारत ट्रेनें रुकती हैं.”

पीएम मोदी की सराहना

केंद्रीय मंत्री ने कहा “2014 में नरेंद्र मोदी के चुनाव अभियान की शुरुआत वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेकने से हुई थी. निर्वाचित होने के बाद, उन्होंने कटरा रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया और जब देश में वंदे भारत ट्रेन शुरू की गईं, तो कटरा-दिल्ली खंड के लिए दूसरी ट्रेन को मंजूरी दी गई. वंदे भारत योजना के दूसरे चरण में, जम्मू-कश्मीर को एक और ट्रेन उपहार में दी गई.” उन्होंने कहा “वैष्णो देवी मंदिर पिछले 11 वर्षों से इन सबका गवाह है. पहली ट्रेन 1972 में जम्मू-कश्मीर पहुंची थी और कश्मीर को ट्रेन से जोड़ने में 50 साल से अधिक का समय लगा.”