Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दो कुत्ते आपस में खेल रहे हैं. इसी दौरान एक कुत्ता स्वीमिंग पुल में गिर गया. वीडियो में दिख रहा है कि आस-पास के इलाके में ठंड के कारण बर्फ ही बर्फ नजर आ रहा है. स्विमिंग पूल भी बर्फ से पूरा ढका हुआ है. जैसे ही कुत्ता उस पर गिरा उसके वजन के कारण बर्फ की परत टूट गई और कुत्ता उस पर गिर गया. ठंड के कारण वो जमने लगा था.
पुल में गिर गया कुत्ता
वीडियो में दिख रहा है कि एक कुत्ता पुल में गिर गया है. पानी में गिरते ही ऊपर जमा बर्फ फट गया और कुत्ता ठंडे पानी में गिर गया. तमाम कोशिशों के बाद भी वो पानी से निकल नहीं पाया. इतने में एक महिला ने यह देख लिया. वो तेजी से दौड़ती हुई आई और पानी में कुत्ते की तलाश करने लगी. काफी कोशिशों के बाद भी उसे कुत्ता नहीं मिलता. घबराकर वो पुल से बाहर निकल जाती है और भागकर कुछ सामान लाने जाती है, इसी बीच पानी के अंदर बर्फ के नीचे उसे कुत्ता नजर आ जाता है वो फिर से पुल में जाकर जल्दी से कुत्ते को गोद में लेकर बाहर आ जाती है.
महिला ने बचाई जान
महिला ने काफी कोशिशों को बाद कुत्ते को पानी से निकाल लिया. लेकिन पुल से बाहर आने के बाद कुत्ते के शरीर में कोई हलचल नहीं थी, वो बेसुध पड़ा था. महिला ने देखा कुत्ते की सांसें चल रही थी उसके बाद उसे उठाकर अंदर की तरफ भागी. यहीं पर यह वीडियो खत्म हो जाती है. 1 मिनट 28 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि महिला कुत्ते को बचाने में जुटी है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अकाउंट पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘सर्दियों से पहले पूल को खाली क्यों नहीं किया गया?’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि वह अपने प्यारे प्यारे बच्चे के लिए कितनी डरी हुई होगी.’ कई लोगों ने सवाल किया है कि क्या कुत्ता बचा. कुछ लोगों ने इमोजी बनाकर भी अपना रिएक्शन दिया है.