EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पिता ने जीवित बेटी के लिए छपवाया शोक पत्र, रखा मृत्युभोज, जानिए क्या है वजह


Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां रविवार को एक पिता ने अपनी जीवित बेटी के लिए मृत्युभोज रखा. बताया जा रहा है कि भैरूलाल जोशी की विवाहित बेटी पूजा 29 जुलाई को परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. जिसके बाद 30 जुलाई को परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस की जांच में पता चला कि महिला ने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली. इसकी सूचना जब पिता को मिली तब पिता ने बेटी का शोक पत्र छपवाया और उसके लिए मृत्युभोज रखा. 

पुलिस द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक भैरूलाल जोशी की बेटी पूजा की शादी अप्रैल 2025 में संजय तिवारी से हुई थी. जिसके बाद वह जुलाई के महीने में कॉलेज की परीक्षा देने के लिए अपने पिता के घर आई हुई थी. 29 जुलाई को वह परीक्षा देने के लिए घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 

महिला ने भागकर अपने पति के रिश्तेदार से शादी की

पुलिस की जांच में पता लगा कि महिला अपनी मर्जी से भागकर अपने पति के एक रिश्तेदार सूरज तिवारी से शादी कर ली है. महिला के परिवार को इसकी सूचना देते हुए और पुलिस ने उनसे कहा कि जब उनकी बेटी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेश होगी, तब वे भी वहां मौजूद रहें. जिसके बाद 4 अगस्त को महिला पुलिस अधीक्षक के सामने पेश हुई. महिला ने बयान देते हुए यह साफ कर दिया कि वह अपनी मर्जी से भागी है अपने पति के रिश्तेदार सूरज से शादी की है. साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि उसे अपने परिवार से खतरा है. जिसके बाद पिता ने अपनी बेटी से सारे संबंध खत्म करने का निश्चय किया. 

12 दिनों की शोक के बाद आयोजित किया गया मृत्युभोज

पत्रकारों से बात करते हुए पिता ने कहा, “जब मेरी बेटी थाने आई तो उसने हमारे खिलाफ बयान दिए. मुझे बहुत दुख हुआ और मैंने उसे परिवार के लिए मरा हुआ मान लिया है. मैंने उसके नाम पर एक शोक संदेश छपवाया है और घर पर 12 दिनों की शोक सभा आयोजित कर रहा हूं. जिसके बाद आज (10 अगस्त को) एक मृत्युभोज रखा गया है.” छपे हुए शोकपत्र में उसकी शादी की तारीख लिखी हुई है. इसके साथ ही कहा गया है 29 जुलाई को परिवार के लिए उसका “निधन” हो गया था.

यह भी पढ़े: Vande Bharat Express : बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें किराया और कहां ठहरेगी ट्रेन