Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में आग लगने से मंदिर के मुख्य पुजारी समेत 7 लोग झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दुखद घटना सामने आई है. जहां शनिवार को ऐतिहासिक आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में भीषण आग लगने से मंदिर के पुजारी समेत 7 लोग झुलस गए. घटना मंदिर के गर्भगृह में शाम के समय आरती के दौरान हुई.
पुजारी समेत सात श्रद्धालु आग में झुलसे
जानकारी के मुताबिक 9 अगस्त को मंदिर में हरियाली श्रृंगार कार्यक्रम था. इस दौरान अचानक जलता हुआ दीपक मंदिर की सजावट पर गिर गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी. आग लगने से मंदिर में हड़कंप मच गया. इस घटना में मंदिर के पुजारी समेत सात श्रद्धालु घायल हुए हैं.
आग की लपटें उठती देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. जिसके बाद घायलों को तुरंत मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती करवाया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. खबर आ रही है कि इस घटना में एक व्यक्ति 65 प्रतिशत झुलस गया है.
कांग्रेस नेता अजय राय नेजताया दुख
हादसे की जानकारी मिलते ही परिवहन मंत्री और डीएम अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों की स्थिति की जानकारी ली. इसके साथ कांग्रेस नेता अजय राय ने इस घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा “वाराणसी के मां संकठा जी मंदिर के बगल में श्री आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में आग लगने और कई श्रद्धालुओं के झुलसने की सूचना दुखद है. बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी से हादसे में घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.”
यह भी पढ़े: Aaj Ka Mausam : 10 अगस्त को होगी भारी बारिश, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल